अंकिता ने अभी तक नहीं लिखा सुशांत की आत्मा को शांति मिले, एक्ट्रेस ने खुद बताई इसकी वजह
सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे अपने हालिया इंटरव्यू को ले कर काफी सुर्खियों में है। वे शुरुआत से ही सुशांत मामले में खुल कर अपना पक्ष रख रहीं हैं। गौरतलब है कि सुशांत और अंकिता की जोड़ी ना सिर्फ रील लाइफ में बल्कि रियल लाइफ में भी काफी पसंद की जाती थी। दोनों एक दूसरे के साथ 6 सालों से रिलेशन में भी रहें। यही वजह है कि उनके रिश्ते के बारे में उनके पास कई बातें हैं जिनको वे इंटरव्यू और सोशल मीडिया पर सामने लाती रहती हैं। हाल ही दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि अब तक क्यों उन्होंने सुशांत के किसी भी फोटो पर यह क्यों नहीं लिखा कि उनकी आत्मा को शांति मिले।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि पिछले साल जून में सुशांत का अचल शरीर उनके घर से प्राप्त हुआ था। उनके यूं अनायास चले जाने से उनके फैंस, परिवार वाले और दोस्त सदमें में आ गए थे। सुशांत के यूं अचानक चले जाने से अंकिता भी टूट गयी थी। अंकिता के अनुसार वे कभी भी सुशांत को भूल नहीं पाएंगी उनकी यादें हमेशा उनके साथ रहेंगी। आंकिता ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि वे जब भी सुशांत की कोई तस्वीर या वीडियो साझा करती है तो उस पर उनकी RIP लिखने की हिम्मत ही नहीं होती।
View this post on Instagram
यह सारी बातें अंकिता ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कही। उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें पता चला कि सुशांत इस दुनिया में नहीं रहे तब उन्हें एक गहरा झटका लगा था। वो इस बात पर किसी भी सूरत में यकीन करने को तैयार ही नहीं थी। उन्होंने बताया कि उस समय उन्हें ऐसा लग रहा था मानो उनके पैरों तले से ज़मीन ही सरक गयी हो वो खुद को संभाल भी नहीं पा रही थी। ऐसे में सुशांत का फोटो साझा कर उस पर RIP लिखने की तो उनमें हिम्मत ही नहीं थी।
View this post on Instagram
इस इंटरव्यू में अंकिता ने बताया कि “उस वक्त मुझ पर इस लिए उंगलियां उठी क्योंकि मैंने उसी दिन जिस दिन सुशांत चले गए थे उनकी तस्वीर साझा नहीं की थी। आप लोगों को उम्मीद क्या है ? क्या किसी प्रिय के गुज़र जाने पर उसकी तस्वीर साझा करना इतना अहम होता है।” उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए कहा “आपको विश्वास नहीं होगा कि मैंने अब तक सुशांत की फोटो के नीचे RIP नहीं लिखा, मुझमें हिम्मत ही नहीं है कि मैं उनके लिए ऐसा कुछ लिखूं। क्योंकि यह मैं कभी नहीं कह पाऊंगी की सुशान्त की आत्मा को शांति मिले।”