पुणे पुलिस की गिरफ्तारी से पहले NCB के गवाह किरण गोसावी ने शेयर किया वीडियो, इस शख्स की खोली पोल
आर्यन खान का मामला वक्त बीतने के साथ उलझता ही जा रहा है। यह मामला अब सिर्फ एक एजेंसी का और एक गिरफ्तार हुए व्यक्ति का नहीं है। बल्कि अब यह मामला दो पक्षों का हो गया है। और जब मामला दो पक्षों का हो जाये तो वहां से फिर सही और गलत का आंकलन करना मुश्किल हो जाता है। और यही सब आर्यन मामले में हो रहा है। कल तक आर्यन मामले में मजबूती से खड़ी NCB आज खुद सवालों के घेरे में है, उनके जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर कई तरह के आरोप लगे है जिनकी जांच चल रही है। वहीं इस मामले में NCB के गवाह गोसावी पर भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद से ही वो फरार था पुलिस ने इसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया था। हालांकि किरण गोसावी को आज पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
View this post on Instagram
बता दें कि किरण गोसावी पर यह मामला 2018 का है जिसकी गिरफ्तारी अब की गई। इसके पहले पुणे पुलिस गोसावी को गिरफ्तार करती उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपनी सफाई देते हुए दिख रहा है। अपने वीडियो में उसने कहा नमस्कार मैं किरण गोसावी, मैं प्रभाकर साईल के विषय में बात करना चाहूंगा। जो प्रभाकर साईल कह रहा है कि उसे यहां खड़ा किया गया था वहां खड़ा किया गया था। इतने पैसे लिए गए थे उतने पैसे लिए गए थे। सैम डिसूजा के बारे में कह रहा है. सैम डिसूजा से किसकी बात हो रही थी? कितने पैसे सैम डिसूजा से लिए गए? प्रभाकर साईल को क्या ऑफर मिला था? ये सब आपको प्रभाकर साईल के 5 दिन के मोबाइल से मिल जाएगा। मैं मीडिया से अपील करता हूं कि प्रभाकर साईल और उसके दो भाइयों के सीडीआर रिपोर्ट, चैट्स और मेरे चैट्स निकालें, दोनों के बीच की कन्वर्सेशन निकालें।’
View this post on Instagram
अपनी बात रखते हुए गोसावी आगे बताता है कि “मेरे प्रभाकर साईल के साथ चैट निकालें। जिसमे मैं उसे कह रहा हूं कि इतने पैसे लेकर आ उतने पैसे लेकर आ। मेरा इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट का धंधा है जिसमें कई लोंगो के पास पैसे पेंडिंग हैं। उनको लेकर पहले चैट की गई है। 2 तारीख के बाद प्रभाकर साईल के फोन पर किसके-किसके बीच बात हुई। कन्वर्सेशन डिलीट किए गए वो सब निकाले जाएं। मेरी यही विनती है, और अब जब मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है तो इस प्रभाकर साईल के बारे में पूरी जानकारी निकाली जाए। कौन मंत्री इसके पीछे हैं वो जानकारी पुलिस निकाले बस मेरी यही मांग है।”
आर्यन खान केस में गवाह किरण गोसावी गिरफ्तार | #BreakingNews #KiranGosavi #AryanKhan #MumbaiDrugsCase pic.twitter.com/uHuhSAqxrT
— Zee News (@ZeeNews) October 28, 2021
गोसावी ने अपनी बात को आगे रख समर्थन की मांग करते हुए कहा कि “एक मराठी मानुस होने के नाते मैं बस इतना चाहता हूं कि मेरे पीछे कोई मंत्री, कोई नेता चाहे विपक्ष का हो, चाहे सरकार में हो वो मुझे सपोर्ट करे और मेरी इस बात को लेकर पुलिस से इस बात की जांच करवाए। सच सामने होगा, इस प्रभाकर साईल का फोन बस खंगालिए सब सच बाहर आएगा। उसके और उसके भाइयों के फोन खंगालिए सब बाहर आएगा. इन लोंगो ने पैसे खाए।