एडल्ट फ़िल्म एक्ट्रेस का बड़ा बयान, कहा – सनी लियोनी को महेश भट्ट काम देते हैं मगर हम जैसे लोगों को…
राज कुंद्रा के गिरफ्तार होने के बाद एडल्ट फिल्मों के मामले में पहले से फंसे कई लोगों के बयान सामने आए हैं। इस लिस्ट में फिलहाल जमानत पर बाहर आई अभिनेत्री गहना वशिष्ट का भी नाम शामिल है। हाल ही में गहना मीडिया के सामने आ कर अपना पक्ष रख रही है। बता दें गहना इन आरोपों के अलावा अपने खराब स्वास्थ्य को ले कर भी चिंतित है। हाल ही में उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही थी। अपने ऊपर लगे आरोपों के काफी समय बाद वे मीडिया के संपर्क में आ रही है और अपना पक्ष रख रही है। उनका कहना है कि वे कोई एडल्ट वीडियो नहीं बना रही थी बल्कि सभी वीडियो एरोटिक हैं।
View this post on Instagram
गहना का कहना है कि जिस दिन पुलिस ने लोकेशन पर छापेमारी की थी वे उस दिन सेट पर थी ही नहीं। अपनी बात का सबूत देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों को उस दिन पकड़ा गया था उन्हें कोर्ट के सामने 5 तारीख को पेश किया गया मगर मुझे 7 तारीख को पेश किया गया। जिससे यह साफ होता है कि मैं उस दिन लोकेशन पर मौजूद ही नहीं थी।
View this post on Instagram
गहना वशिष्ठ का कहना है कि उस दिन वे लोकेशन पर मौजूद नहीं थी मगर उसके बाद भी 6 को उन्हें पूछताछ पर बुलाया गया और वहीं से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक उन्होंने इंटरनेट पर अपने एक भी एडल्ट वीडियो नहीं डाले हैं। गहना का कहना है कि एक भी वीडियो ऐसा नहीं है जिसमें मैंने एक प्रतिशत भी गैरकानूनी काम किया हो। उनका कहना है कि मैंने जो किया है वो दीपिका से ले कर शाहरुख तक सब करते हैं ऐसे में मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया।
View this post on Instagram
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर अपनी बात रखते हुए गहना कहती है कि ना ही उन्होंने और ना ही राज ने कोई एडल्ट फ़िल्म बनाई है। उनका कहना है कि जो असली एडल्ट स्टार है जैसे सनी लियोनी, जिन्होंने सच में एडल्ट फिल्में बनाई हैं उन्हें तो महेश भट्ट काम दे देते हैं और हम जैसों को जबरन फंसाया जा रहा है।