फोटो खिंचवाने के चक्कर में ऐक्ट्रेस ने की हदें पार, बिना कपड़े पहने पहुंच गई पवित्र स्थान
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर आए दिन हज़ारों-लाखों तस्वीरें और वीडियोज़ पोस्ट किये जाते हैं। जिनमें से कई तस्वीरें यूज़र्स को बहुत ज्यादा पसंद आती हैं तो वहीं कुछ तस्वीरों को देखकर लोग अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर कई ऐसे इंफ्लुएंसर हैं, जो काफी ज्यादा ज्ञान की चीज़ें पोस्ट करते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर न्यूडिटी की दुकान खोलकर बैठे हैं। ऐसे हज़ारों यूज़र्स देश-विदेश में फैले हैं। जो अक्सर कैमरे के सामने न्यूड होकर तस्वीरें और वीडियोज़ साझा करते हैं और सुर्खियों में जगह बना लेते हैं।
बता दें कि बीते काफी समय से कई इंफ्लुएंसर ने लाइमलाइट में आने के लिए ऐसा किया है। लेकिन इस बार एक यूज़र की ऐसी तस्वीरें वायरल हुई हैं। जिसनें पूरे इंडोनेशिया के लोगों को गुस्सा दिला दिया है। दरअसल, इंडोनेशिया की रहने वाली इंस्टाग्राम स्टार एलीना योग ने बीते दिनों कुछ तस्वीरें साझा की थी। जिसमें वो किसी पेड़ के पास चिपक कर न्यूड फोटोशूट करवा रही थी। बता दें कि उन्होंने अंजाने में इंडोनेशिया के काफी ज्यादा पवित्र पेड़ के नीचे ऐसा किया था। जिसके बाद उनकी इन तस्वीरों पर बाली के आंत्रप्रेन्योर नीलुह जेलांटिको की नज़र पड़ी और उन्होंने कल अथॉरिटीज़ को इसपर एक्शन लेने के लिए कहा।
नीलुह ने बोला कि एक रुसी लड़की एलीना योग ने 700 साल पुराने वीपिंग पेपर बार्क ट्री के नीचे न्यूड फोटोशूट कराया है। जिसे वहां के लोग इसे क्याउ पुथीह कहते हैं। बता दें कि ये 700 साल पुराना पेड़ बाली के बाबाकन मंदिर में हैं। जिसे वहां के लोग काफी ज्यादा पवित्र मानते हैं। मामले को बढ़ता देख एलीना ने अपनी फोटोज़ को इंस्टाग्राम हैंडल से डिलीट कर दिया। साथ ही 4 मई को एक वीडियो पोस्ट की और बोला कि उन्हें इस पेड़ के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं थी, इसलिए उन्होंने ऐसा काम कर दिया। जिसके लिए वो इंडोनेशिया के सभी लोगों से माफी मांगती हैं। उन्होंने बताया कि वो पेड़ के नीचे हाथ जोड़कर पुलिस स्टेशन गई और सारी बात सच-सच बता दी।
एलीना की इस बात को स्पष्ट करते हुए पुलिस प्रवक्ता रानेफली डियान कैंड्रा ने भी बताया कि ऐलीना पुलिस स्टेशन आई थी। और उन्होंने सारी बातें बता दी हैं। बता दें कि उनके इस केस पर जांच जारी है। साथ ही एलीना पर इंफॉर्मेशन और इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन्स एक्ट के तहत कारवाई की जा रही है और अगर एलीना की ये तस्वीरें अश्लील कंटेंट्स के दायरे में आती हैं तो उन्हें तकरीबन 6-7 साल की जेल और 51 लाख रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है।