बचपन में पिता के साथ होटलों में संडास साफ करता था यह बॉलीवुड सुपरस्टार, आज है उन सबका मालिक
90 के दशक के जाने-माने एक्टर सुनील शेट्टी को किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आज सुनील शेट्टी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। उन्होंने हिंदी फिल्मों में हीरो से लेकर विलेन तक का किरदार भी निभा चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है। सुनील शेट्टी को उनके अभिनय, स्टाइल और डॉयलाग्स के बोलने के खास अंदाज के लिए बेहद पसंद किया जाता है। सुनील शेट्टी सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री का ही नहीं बल्की होटल इंडस्ट्री का भी बड़ा नाम हैं।
लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि सुनील शेट्टी के पिता ने काफी ज्यादा परेशानियों के साथ उनकी परवरिश की थी। एक बार एक रियालटी शो के दौरान सुनील शेट्टी अपने पिता के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए थे।
अब कितनी संपत्ति के मालिक हैं सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने बताया था कि उनके पिता की जिंदगी कभी आसान नहीं रही और उन्होंने एक सफाईकर्मी का भी काम किया है। जबकि, आज के समय में सुनील शेट्टी के महीने की कमाई लगभग 50 लाख और सलाना कमाई 6 करोड़ के आस पास है। उनके पास कुल 81 करोड़ की संपत्ति है। उन्होंने कहा, ‘जब भी कोई मुझसे पूछता है कि मेरा हीरो कौन है? मैं हमेशा कहता हूं कि मेरे हीरो, मेरे पिता हैं। मुझे अपने पिता पर सच में बहुत गर्व है। जिस तरह की अविश्वसनीय जिंदगी उन्होंने जी, उसे देख उन्हें और गर्व होता है। वह जब वह महज 9 साल के थे तब मुंबई आ गए और उन्होंने सफाईकर्मी का काम किया।’
सफाईकर्मी का काम करते थे सुनील शेट्टी ने पिता
पिता के बारे में बताते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, ‘मेरे पिता को कभी भी किसी भी किसी काम के लिए शर्म नहीं आई। उन्होंने मुझे हमेशा सीख दी है। उन्होंने बताया था कि मेरे पिता ने जीविकोपार्जन के लिए जो कुछ भी काम किया, उन्हें कभी शर्म नहीं आई। वहीं, दिलचस्प बात ये है कि जिन इमारतों में उन्होंने एक क्लीनर (सफाईकर्मी) के रूप में काम किया। आगे जाकर उन्होंने वह इमारते खरीद ली और मालिक बन गए। मेरे पिता ने ही सिखाया कि तुम जो करते हो उस पर गर्व करो और पूरे दिल से करो।’
‘बलवान’ से की थी अपने करियर की शुरुआत
बता दें कि साल 1992 में सुनील शेट्टी ने फिल्म ‘बलवान’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, साल 1994 में आई ‘मोहरा’ ने उन्हें पहचान दिलाई। इस फिल्म में अक्षय कुमार और रवीना टंडन भी अहम भूमिका में थे। इसके बाद सुनील शेट्टी ने ‘गोपी किशन’ ‘ये तेरा घर ये मेरा घर’, ‘हेरा फेरी’ और ‘दे दना दन’ जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं, साल 2001 में आई फिल्म ‘धड़कन’ के लिए सुनील शेट्टी ने बेस्ट विलेन का अवॉर्ड जीता था।