किंग खान का बेटा होने की वजह से माफ नहीं किया जा सकता, आर्यन की तुलना सोनाक्षी से कर शाहरुख को दिखाया नीचा
बॉलीवुड के किंग खान के बेटे आर्यन खान को रिहाई मिल गई है और वो मन्नत वापस लौट आए हैं। ऐसे में जहां एक तरफ सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग बादशाह खान के परिवार को खरी-खोटी भी सुना रहे हैं। इसी बीच शत्रुघ्न सिन्हा का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने आर्यन को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही अपने बच्चों को लेकर भी बड़ी बात कह दी है। ये बातें उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कही हैं। जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा ने सेलेब्स के अपने बच्चों को सही दिशा दिखाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘चुनौती हो या ना हो, ऐसा जरूर होना चाहिए। मेरा शुरू से मानना है, मैं तो प्रीच और प्रैक्टिस करता हूं, एंटी टबैको कैंपन करता हूं। मैं हमेशा कहता हूं से नो टू ड्रग्स और टबैको पर बैन लगाओ।’
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा, ‘आज मैं इस मामले में खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि मेरे तीनों बच्चे लव कुश और बेटी सोनाक्षी के बारे में बहुत फक्र से कह सकता हूं मैंने इनकी अच्छी परवरिश की है। इनको ना मैंने किसी किस्म के किसी ऐसी आदत में पाया ना कभी सुना, ना देखा है, ना वह करते हैं ऐसी कोई हरकत।’
View this post on Instagram
एक्टर ने कहा कि, ‘यह माता पिता की जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चे पर ध्यान दें और देखें कि कहीं उनका बच्चा अकेला तो नही है, या गलत संगत में तो नहीं पड़ रहा। माता पिता को बच्चों के साथ बैठकर एक वक्त का खाना तो खाना ही चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आर्यन को सिर्फ इसलिए नहीं माफ कर देना चाहिए क्योंकि वह शाहरुख का बेटा है लेकिन सिर्फ इसी बात पर उस पर निशाना भी नहीं साधना चाहिए।’
View this post on Instagram
इसके अलावा एक्टर ने कहा, ‘न्याय होना चाहिए और वह हुआ है।’ बता दें कि आर्यन को करीब 28 दिन तक जेल में रहने के बाद 28 अक्तूबर को कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। हालांकि, जमानती कार्रवाई पूरी न होने की वजह से उन्हें 30 अक्तूबर को रिहा किया गया। हालांकि, आर्यन को जमानत तो मिल गई है। लेकिन इसके साथ ही कई शर्तें भी रखी गई है। ऐसे में किंग खान के लाडले को उन शर्तों को मानते हुए मन्नत में रहना होगा।