‘दादा बनने की उम्र में आमिर खान तलाश कर रहे हैं अपने लिए तीसरी पत्नी’
मध्यप्रदेश की भाजपा इकाई के बड़े नेता और मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता ने हाल ही में एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे फिर विवाद बढ़ गया है। दरअसल सांसद महोदय का मानना है कि आमिर खान देश में जनसंख्या असंतुलन का काम कर रहे हैं। और सुधीर गुप्ता जो ने यह सब कहा भी विश्व जनसंख्या दिवस के ख़ास मौके पर। अपने इस खास दिन दिए खास वक्तव्य में सांसद महोदय ने यह भी कहा कि आमिर खान की उम्र दादा बनने की हो गयी है मगर इसके बावजूद भी इस उम्र में भी वे तीसरी पत्नी की तलाश कर रहे हैं।
On World Population Day, BJP MP from Mandsaur (MP) Sudhir Gupta blames people like film actor Aamir Khan for population imbalance in India. "People like Aamir Khan who left 2 wives with 3 kids are behind population imbalance," he said. @NewIndianXpress @khogensingh1 @gsvasu_TNIE pic.twitter.com/dTnQKTkhCo
— Anuraag Singh (@anuraag_niebpl) July 11, 2021
सांसद सुधीर गुप्ता ने जो कहा वो अक्षरशः इस तरह है “आमिर खान अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता को दो बच्चों के साथ छोड़ गए, किरण राव एक बच्चे के साथ और अब दादा बनने की उम्र में तीसरी पत्नी की तलाश में हैं।” सिर्फ इतना ही नहीं बीजेपी सांसद अपनी ब्रेक फेल जबान से यह भी कह गए कि “खान जैसे लोगों के पास अंडे बेचने के अलावा नौकरी के लिए कोई दिमाग नहीं है।” उपरोक्त पंक्ति से नेता जी का अभिप्राय है कि खान जैसे लोगों के पास इतना दिमाग नहीं होता कि वो नौकरी कर पाए लिहाजा उन्हें अंडे बेचने का ही काम करना पड़ता है।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि बीते हफ्ते आमिर खान और उनकी पत्नी द्वारा ज्वाइंट स्टेटमेंट ज़ारि करते हुए यह घोषणा कि थी कि वे आज से पति पत्नी नहीं है। दोनों ने शादी के 15 साल तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद यह फैसला लिया है। हालांकि अपने बयान में दोनों ने यह भी कहा है कि वे आजाद के मम्मी पापा के रूप में पहले जैसे ही रहेंगे। बता दें कि आमिर खान और किरण राव ने 2005 में एक दूसरे से शादी की थी।
खबर आई थी कि आमिर खान और किरण राव के अलग होने के बयान के बाद उनके एक करीबी दोस्त अमीन हाजी ने दोनों साथ रहने के लिए मनाने की कोशिश भी की थी। अमीन आमिर खान के काफी करीबी माने जाते हैं। हालांकि अमीन ने मीडिया को बताया कि वह आमिर और किरण के फैसले को नहीं बदल पाए।