44 की उम्र में कंवारी गीता माँ इस यंग ब्वॉय को कर रही हैं डेट, तस्वीरों से हुआ खुलासा
गीता कपूर (Geeta Kapoor)..बॉलीवुड इंडस्ट्री का वो नाम हैं, जो किसी पहचान की मोहताज नहीं। लोग उनकी जबरदस्त कोरियोग्राफी के कायल हैं। उन्होंने अपने डांसिंग करियर को नई बुलंदियों पर पहुंचाया। उन्हें गीता कपूर (Geeta Kapoor) से गीता मां के रूप में पहचान मिली। आज वो किसी न किसी बड़े डांसिंग शो को जज करते हुए भी दिख जाती हैं। लेकिन उनकी लव लाइफ कहीं न कहीं खाली रह गई है।
गीता मां आज 40 साल की उम्र में भी अकेली हैं। इस बीच उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। जिसमें वो अपने ब्वॉयफ्रैंड के साथ दिख रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि गीता मां अब अकेली नहीं रही, बल्कि उनकी ज़िंदगी में कोई उन्हें ढेर सारा प्यार देने वाला आ गया है।
जानकारी के मुताबिक, गीता कपूर तस्वीरों में जिस शख्स के साथ दिख रही हैं, उसका नाम राजीव खींचीवी है। जो पेशे से एक असिस्टेंट डायरेक्टर है और कुछ फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। तस्वीरों में साफ नज़र आ रहा है कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में किस कदर डूबे हुए हैं। बता दें कि ये पहली बार है, जब उनका नाम किसी शख्स के साथ जुड़ा है। इससे पहले सबको यही लगता था कि गीता मां किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं। ऐसे में उनकी ये तस्वीरें लोगों के लिए चौंकाने वाली हैं। हालांकि, उनके फैंस ये देखकर खुश भी हैं कि आखिरकार उनकी गीता मां की ज़िंदगी में किसी की एंट्री तो हुई।
गीता (Geeta Kapoor) अक्सर अपने ब्वॉयफ्रैंड राजीव के साथ किसी-न-किसी पार्टी या इवेंट में दिख जाती हैं। ऐसे में उन्हें कई बार राजीव को लेकर उनसे सवाल भी पूछे गए, लेकिन उन्होंने इन सवालों को हमेशा अनदेखा कर दिया। ऐसे में फैंस यही कयास लगा रहे हैं कि भले गीता कपूर (Geeta Kapoor) अपने और ब्वॉयफ्रैंड के बारे में अपने फैंस को नहीं बात रही हैं। लेकिन वो उनके साथ रिलेशन में हैं।
वहीं, बात करें गीता कपूर (Geeta Kapoor) के एक्टिंग करियर की तो बता दें कि गीता ने कई बड़ी फिल्मों के लिए कोरियोग्राफी की है। जिसमें ‘अशोका’, ‘तेरे नाल लव हो गया’, ‘हे बेबी’, ‘तीस मार खान’, ‘दिल तो पागल है’, ‘मोहब्बतें’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी बड़ी फिल्मों का नाम शामिल है।