अंकिता की खुशियों में एक बार फिर गहराए काले बादल, सुशांत के बाद विक्की जैन के साथ शादी के पहले हुआ यह हादसा
इन दिनों अंकिता लोखंडे अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ घर संजोने के सपने देख रही है। खबर है कि अब से महज कुछ दिनों में दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों इस खबर से कितना खुश है वो इनकी पोस्ट में देखने को मिल जाता है। इस यादगार लम्हें को और यादगार बनाने के लिए दोनों तैयारी में भी जुटे हुए थे। मगर जहां एक तरफ सब अच्छा-अच्छा हो रहा था वहां अंकिता के साथ एक दुर्घटना हो गयी। दरअसल अंकिता लोखंडे को बीती रात पैर में चोंट की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार “अंकिता के पैर में मोच आ गई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अब उन्हें छुट्टी दे दी गई है लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है।”
हालांकि अंकिता को पैर में चोट किस वजह से लगी इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। वहीं सोशल मीडिया पर इस खबर के आने के बाद अंकिता के फैन्स काफी परेशान हो गए हैं, और शादी के बारे में अटकलें लगाने लगे हैं। बताया जा रहा है कि अंकिता और विक्की की शादी 12 से 14 दिसम्बर में होने वाली है। मगर फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट की हिदायत दी है। ऐसे में अंकिता जो कि अभी तक अपनी शादी के लिए सुपर एक्साइटेड थी ऐसे में अब वे इसकी तैयारी में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। फैन्स अब बस यही दुआ कर रहे हैं कि अंकिता अपनी शादी से पहले पूरी तरह स्वस्थ हो जाएं।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि सोशल मीडिया और काफी एक्टिव रहने वाली अंकिता लोखंडे लगातार अपनी शादी की तैयारी और रस्मों के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। अभी हाल ही में उन्होंने अपनी प्री वेडिंग फेस्टिव सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया था। इस प्यारे से वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया। बता दें हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं उसमें अंकिता और विक्की जैन दोनों मुण्डावर बांधे नजर आ रहे हैं। दोनों इस रिश्ते में कितने खुश हैं यह उनके चेहरे पर ही देखने को मिलता है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की शुरुआत हवन में उठती अग्नि से होती है। इसके बाद अंकिता अपने सिर पर मुण्डावर बंधवाते और पैरों में पायल पहनते हुए नज़र आती हैं। फिर इसमें विक्की जैन की झलक नज़र आती है। विक्की भी इस वीडियो में सिर पर मुण्डावर बांधे हुए नज़र आ रहे हैं। और उनके पीछे खड़ी महिलाएं मुस्कुरा रही हैं। फिर इस समारोह की रस्मों को दिखाया जाता है। पंडित कुछ मंत्र पढ़ रहे हैं और अंकिता हाथ जोड़े बैठी हैं।