सुशांत के आगे दीपिका पादुकोण के स्टारडम ने टेके घुटने, बॉलीवुड की मस्तानी का हुआ बुरा हाल
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मस्तानी यानी दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘गहराइयां’ हाल ही में रिलीज़ हुई है। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और दिग्गज कलाकार नसीरुद्दीन शाह ने स्क्रीन शेयर किया है। फिल्म की रिलीज़ के पहले दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी ने इस फिल्म का जमकर प्रमोशन किया था। उन्हें कपिल शर्मा के शो पर भी प्रमोशन करते देखा गया था। वहीं अब इस फिल्म की रिलीज़ के बाद तीनों कलाकारों को बहुत ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है। ट्रोलिंग में सबसे ज्यादा दीपिका पादुकोण को टार्गेट किया जा रहा है।
बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के इस दुनिया से जाने के बाद कई बड़े कलाकारों के नाम नशीले पदार्थ की खरीद में सामने आए थे। जिसमें दीपिका का नाम भी शामिल है। दीपिका का नाम नशीले पदार्थ की खरीद में आने के बाद सुशांत के फैंस की नज़र एक्ट्रेस से हट नहीं रही है। जिसके चलते दीपिका की हालिया रिलीज फिल्म को सुशांत के फैंस ने बुरा-भला कहा है। साथ ही एक बार फिर सोशल मीडिया पर #boycottbollywood ट्रेंड करने लगा है। साथ ही दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘गहराइयां’ से जुड़े ट्वीट भी किए जा रहे हैं। सुशांत के फैंस एक-दूसरे को दीपिका की फिल्म फ्लॉप होने पर बधाई भी दे रहे हैं। ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं। साथ ही दीपिका के और इस फिल्म के हेटर्स को ये ट्वीट बहुत पसंद आ रहे हैं।
Congratulations everyone for FLOPPING #Gehraiyaan#BoycottBollywood #BoycottGehraiyaan pic.twitter.com/PdpR32C7fj
— Nitika Singh🦋🇮🇳 (@itsNitikaSingh) February 11, 2022
वहीं अगर बात करें दीपिका पादुकोण की फ्लॉप फिल्म की तो ये फिल्म 11 फरवरी को रिलीज़ हुई थी। जिसके बाद छोटे से लेकर बड़े क्रिएटर्स ने इस फिल्म की रीव्यू वीडियो बना डाली। कई क्रियेटर्स के मुंह से इनके लिए अपशब्द भी सुनने को मिले हैं। वहीं लोग दीपिका, अनन्या और सिद्धांत की इस फिल्म की स्टोरी का जमकर मज़ाक उड़ाते नज़र आ रहे हैं।
Boycott bollywood forever. Begging in South instead beg on streets. For money these Druggies will go to any Extreme End 😡
Kolkata Roar 4 Sushant
Arrest RheaC 4 Sushant #BoycottBollywood https://t.co/qzXDe9a86X— SHEEBA LEENA ♥️🇮🇳💪♥️ (@LeenaSheeba) February 13, 2022
ट्रोलर्स ट्विटर पर ट्वीट कर कह रहे हैं कि ये स्टोरी कितनी बकवास है। इसमें दीपिका और अनन्या कज़न्स होती हैं। दोनों के ब्बॉयफ्रेंड भी होते हैं। दीपिका का ब्वॉयफ्रेंड गरीब होता है और अनन्या का ब्वॉयफ्रेंड फेक अमीर होता है। यानी वो अनन्या के सामने अमीर बना होता है। अनन्या का ब्वॉयफ्रेंड अनन्या के पिता के पैसों से बिजनेस करता है। जिसके बाद दीपिका अपनी बहन अनन्या के ब्वॉयफ्रेंड के अमीर होने पर उस पर लट्टू हो जाती हैं।
Most honest review I’ve ever seen in my entire life 😂
BOYCOTT BOLLYWOOD SAVE YOUTH#BoycottBollywoodpic.twitter.com/uUjFgQLHaF
— KIZIE (@sushantify) February 13, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जनता की इस फिल्म की स्टोरी से लेकर एक्टिंग तक कुछ भी पसंद नहीं आई। फैंस का कहना है कि ये भी कोई स्टोरी है जहां दीपिका से इतनी छोटी उम्र का लड़का यानी सिद्धांत ऑन सक्रीन दीपिका के साथ जबरदस्त इंटिमेट सीन्स दे रहा है। बता दें कि दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘गहराइयां’ फ्लॉप गई है। लोग इस फिल्म की रेटिंग में 1 स्टार भी नहीं दे रहे हैं।