बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और विरोट कोहली में आई दूरी, पोस्ट शेयर कर किया दर्द बयां
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली के बीच इन दिनों दूरियां आ गयी है। इस बात का खुलासा खुद अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर किया। दरअसल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बीच इस दूरी की वजह है क्वारन्टीन। दरअसल विराट कोहली इन दिनों वर्ल्ड कप के लिए दुबई पहुंचे हुए हैं और अनुष्का शर्मा भी अपने पति का हौंसला बढ़ाने के लिए उनके पास पहुंच गई है। जिसके लिये उन्हें अपने पति से मिलने से पहले क्वारन्टीन में वक्त गुज़ारना पड़ा। ऐसे में अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपने दिल का हाल बताया।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि अभी हाल ही में आईपीएल भी दुबई में ही हुआ अब टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी दुबई में ही होने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी अपनी पूरी टीम के साथ वहीं मौजूद है। अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम के माध्यम से विराट कोहली की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है। यह फोटों उसी होटल की है जहां अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ठहरे हुए हैं, मगर क्वारन्टीन की वजह से वे एक दूसरे से मिल नहीं पा रहे हैं। अनुष्का के इस पोस्ट में आप देख सकते हो कि विराट कोहली बालकनी में खड़े और होटल के लॉन में खड़े होकर एक्ट्रेस को ‘हाय’ करते देखा जा सकता है।
View this post on Instagram
इन फोटो के साथ कैप्शन में अनुष्का लिखती हैं कि ”मैं इन दो कैप्शन में से एक नहीं चुन पाई – क्वारंटीन आपके दिल को और प्यार भरा बनता है और बबल वाली जिंदगी के बीच प्यार। ओह, आप समझ ही गए होंगे।” अनुष्का शर्मा की इस पोस्ट पर फैन्स ढेर सारा प्यार बरसा रहे हैं। ना सिर्फ आम लोग बल्कि कई सेलिब्रिटी भी अनुष्का की इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। इस लिस्ट में रणवीर सिंह से ले कर सानिया मिर्जा तक के सेलिब्रिटी शामिल है।
View this post on Instagram
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और विराट कोहली 11 दिसंबर 2017 को इटली में विवाह के बंधन में बंधे थे। यह शादी प्राइवेट सेरेमनी की तरह हुई थी, जिसमें दोनों के परिवार और ख़ास मेहमान शामिल हुए थे। अनुष्का शर्मा के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें पिछली बार साल 2018 की फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था। इन दिनों अनुष्का विज्ञापनों में काम कर रही हैं, इसके साथ ही उनके और भी आगामी प्रोजेक्ट शामिल है, जिसमें फिल्मों से ले कर सीरीज शामिल है।