आराध्या का माथा देखने के लिए बेकरार हैं फैंस, लेकिन ऐश नहीं चाहती कि उनकी बेटी…
बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर ऐश्वर्या राय बच्चन कई मौकों पर अपनी बेटी आराध्या का हाथ थामें दिख जाती हैं. बेटी के लिए उनका प्यार और फिक्र दोनों ही देखने को मिलती हैं. इस पर अक्सर उन्हें ट्रोल भी किया जाता है. अब आराध्या के बेबी कट हेयर स्टाइल को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि आराध्या 10 साल की हो गई हैं, फिर क्यों अब तक बच्चों वाली हेयरस्टाइल रखी हुई हैं.
View this post on Instagram
जहां एक तरफ आराध्या को उनके इस हेयरस्टाइल के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. लोग इस पर ऐश्वर्या को भी आड़े हाथों ले रहे हैं. वहीं कई ऐसे भी लोग हैं जो आराध्या का माथा देखने के लिए इस कदर बेकरार हैं कि वो कई मौकों पर कमेंट के जरिए अपनी इस इच्छा को जाहिर भी करते रहते हैं. गौरतलब है कि आराध्या ने बेबी कट हेयरस्टाइल रखा है. ऐसे में उनका माथा हमेशा छिपा ही रहता है. आराध्या काफी समय से इसी हेयरस्टाइल में दिख रही हैं. ऐसे में लोग उनके माथा देखना चाहते हैं.
View this post on Instagram
ऐश्वर्या अपनी इकलौती बच्ची के लिए काफी पॉसेसिव हैं. वो किसी भी फंक्शन में या किसी भी पब्लिक इवेंट में हमेशा आराध्या को अपने पास रखती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐश्वर्या ने आराध्या के लिए कोई नैनी नहीं रखी है. बल्कि वो खुद ही उसका ख्याल रखती हैं. आराध्या की परवरिश की बात पर ऐश्वर्या की सास यानी जया बच्चन ने कई खुलासे किए थे. जिसमें उन्होंने बताया था कि ऐश्वर्या एक परफेक्ट बहू, पत्नी और बेटी हैं. लेकिन वो सबसे अच्छी मां हैं. जया ने इस दौरान ऐश्वर्या के पैरेंटिंग स्किल की काफी तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि वो आराध्या के सारे कामों को खुद ही करती हैं, क्योंकि ऐश को लगता है कि उनकी बेटी को उनसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता.
View this post on Instagram
जया ने बताया कि ऐश्वर्या ने हमेशा अपनी बच्ची को पहली प्राथमिकता दी है. उन्होंने अपनी बेटी की नेपी तक चेंज की है. वो आराध्या को खुद ही खाना खिलाती हैं. जया ने मज़ाक में कह दिया था कि उनकी पोती आराध्या बहुत लकी है, क्योंकि उसकी नैनी एक मिस वर्ल्ड हैं. खैर, अगर बात करें एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की तो ऐश जल्द ही तमिल फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन’ में नज़र आने वाली हैं. यह एक हिस्टॉरिकल- फिक्शन फिल्म है. फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है. इस मूवी को मणि रत्नम डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर रहे हैं.