रेखा और संजय की शादी की खबर सुन तिलमिला गए थे पिता सुनील दत्त, गुस्से में एक्ट्रेस को कह दी थी यह बातें
बॉलीवुड में सदियों से अपनी खूबसूरती का जल बिखेरने वाली रेखा 66 साल की हो गयी है। मगर आज भी वो उतनी ही खुबसूरत, उतनी ही फिट और उतनी ही जवान है। 66 साल की होने के बाड भी अगर आज भी उनकी फिटनेस की तुलना नई अभिनेत्रियों से करे तो वो भी इनके सामने पानी भरती हुई नज़र आएँगी। इस दौर की कई एक्ट्रेस उनसे खुबसूरत और सदा जवान रहने के गुण जानने के लिए लालायित रहती है। चेन्नई में जन्मी इस अभिनेत्री के जीवन की कहानी काफी ट्रेजडी से भरपूर है, जिसके बारे में कम ही लोग जानते होंगे। शादी के तमाम वचन, और अनुष्ठान करने के बाद भी उन्हें कभी एक पति का सुख नहीं मिल पाया।
इन दिनों जहाँ एक तरफ सारे स्टार्स अपने अपने काम पर लौट रहे हैं, ऐसे में उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से भी इन दिनों काफी वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक किस्सा रेखा पर भी चल रहा है, दरअसल शादी के कुछ समय बाद ही उनके पति इस दुनिया से चले गए थे मगर रेखा आज तक सिंदूर लगाती है। इसी से जुड़ा एक किस्सा इन दिनों इन्टरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
एक दौर ऐसा भी था जब रेखा और विनोद मेहरा की शादी की खबरें अपने शबाब पर थी, मगर अभिनेत्री ने इन तमाम खबरों को महज़ अफवाह करार देते हुए इसे सिरे से खारिज कर दिया था। अभिनेत्री अपने पुरे जीवन में प्यार की तलाश करती रही, मगर इन्हें कभी भी प्यार में मंजिल नसीब नहीं हुई।
View this post on Instagram
वहीं लोग यह भी जानना चाहते हैं कि आखिर राखी किसके नाम का सिंदूर अब तक अपनी मांग में सजाये हुए है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो रेखा ने इस बात का खुलासा स्वयं ने ही किया था। दरअसल उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका प्यार अधूरा रह गया, उस अधूरे प्यार के खातिर ही वे सिंदूर लगाती हैं। हालांकि उन्होंने इस समय किसी का भी नाम नहीं लिया था।
View this post on Instagram
इसके बाद यासिर उस्मान की किताब ‘रेखाः द अनटोल्ड स्टोरी’ के हवाले से यह ख़बर फैली की यह किताब जोकि रेखा की जीवनी है इसमें लिखा है कि रेखा ने संजय दत्त से शादी कर ली थी, और अब रेखा संजय दत्त के ही नाम का सिंदूर अपने माथे पर लगाती है। इस खबर ने उस दौर में काफी सुर्खियाँ बटोरी थी।
View this post on Instagram
हालांकि इसके बाद लेखक यासिर ने ही मीडिया के सामने आ कर इस खबर का खंडन किया था। उन्होंने मीडिया को बताया था कि ऐसी कोई बात किताब में नहीं लिखी है, यह पूरी तरह से गलत है। इसके बाद उन्होंने लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा था कि लोग ठीक से खबर को पढ़ते नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने इन दोनों के रिश्ते को भी खुल कर बताया था।
View this post on Instagram
दरअसल 1984 में आई फिल्म ‘जमीन आसमान’ में ‘रेखा और संजय’ ने एक साथ काम किया था। इसी फिल्म से उनके बीच रिश्ते की खबरें आने लगी थीं। कहा यह भी जाता है कि उस दौरान संजय दत्त और रेखा एक दूसरे के साथ काफी समय बिता रहे थे और यह बात सुनील दत्त को पसंद नहीं आ रही थी। उन्होने संजय दत्त को समझाने की भी कोशिश की मगर संजय दत्त नहीं माने। फिर किसी ज़रिए से सुनील दत्त को खबर मिली की रेखा और संजय ने शादी कर ली।
सुनील दत्त उस दौरान समझ गए थे कि अब पानी सर के ऊपर से निकल गया है। लिहाजा वे रेखा के पास गए और उन्हें संजय दत्त से दूर रहने की सलाह दी। कहा जाता है कि उस दिन के बाद से रेखा ने संजय से दूरी बनाना शुरू कर दी। इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेखा ने इन बातों को महज अफवाह बताया। संजय दत्त ने भी एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में इस खबर को झूठा बताया था।
View this post on Instagram