पहली बार करीना कपूर ने दिखाया अपने छोटे बेटे का चेहरा, भाई तैमुर की गोद में यूं लेटा हुआ आया नज़र
आज मदर्स डे है दुनिया भर में बच्चे आज के दिन अपनी माँ को उन सब बातों के लिए धन्यवाद कर रहे हैं जो उनकी माताओं ने निस्वार्थ भाव से उनके लिए की। हर कोई आज के दिन अपनी माँ के फोटो स्टेटस और पोस्ट करते हुए उन्हें अपने जीवन का सबसे खास हिस्सा बता रहे हैं। वहीं इस खास दिन पर करीना कपूर ने अपने दोनों बेटों की फोटों पोस्ट की है। गौरतलब है कि इससे पहले काफी लोग थे जो करीना जे छोटे बेटे का चेहरा देखना चाहते थे मगर देख नहीं पा रहे थे। यह पहला मौका है जब करीना ने अपने छोटे बेटे का चेहरा दिखाया है। तस्वीर में करीना के बड़े बेटे तैमुर अपने छोटे भाई को गोदी में के कर बौठे हुए नज़र आ रहे हैं।
View this post on Instagram
इस फोटो के साथ करीना कपूर ने कैप्शन में लिखा कि ‘आज उम्मीद पे पूरी दुनिया कायम है। और ये दोनों एक बेहतर कल के लिए मुझे उम्मीद देते हैं। आप सभी खूबसूरत, मजबूत मांओं को मदर्स डे की शुभकामाएं। भरोसा रखिए।‘
View this post on Instagram
गैरतलब है कि करीना और सैफ के चाहने वाले लंबे अरसे से यह ख़्वाहिश जता रहे थे कि उन्हें करीना के छोटे बेटे की बस एक झलक देखने को मिल जाये। मगर किसी भी तरह यह संभव ही नहीं हो पा रहा था। करीना अपने छोटे बेटे के साथ फोटो तो शेयर करती मगर लोग उसका चेहरा नहीं देख पाते। आज मदर्स डे पर करीना ने छोटे बेटे का चेहरा दिखा कर कई लोगों की ख्वाहिश पूरी कर दी है।
View this post on Instagram
हालांकि इस फोटो में भी नन्हें बेटे ने हाथों के सहारे अपने चेहरे की हल्का सा छुपा लिया है। गौरतलब है कि करीना कपूर और सैफ अली खान ने फिलहाल अपने बेटे का नामकरण नहीं किया है। इससे पहले भी करीना ने अपने नन्हे राजकुमार की फोटो साझा की थी इस तस्वीर में सैफ अली खान और तैमुर छोटे बेटे को खिलाते हुए दिख रहे हैं। इसके कैप्शन में करीना लिखती है कि ‘ऐसा दिखता है मेरा वीकेंड… आपका कैसा है…?’
View this post on Instagram