खेसरी लाल की बेटी के साथ हुआ सामूहिक घिनोना काम, रोते हुए बताई एक्टर ने पूरी बात
शत्रुघन कुमार यादव जिन्हें ज्यादातर लोग खेसरी लाल यादव के नाम से जानते हैं पिछले कुछ समय से बड़ी मुसीबतों का सामना कर रहे हैं। वे भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता और गायक हैं। हाल ही में खेसारी लाल इंस्टाग्राम लाइव पर आए और उन्होंने अपने दुख को अपने फैन्स के साथ साझा किया। तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला:
कुछ समय पहले की बात है कि खेसरीलाल के एक शो में उनके किसी करीबी ने एक लड़के को थप्पड़ मार दिया था। जिस लड़के को थप्पड़ मारा गया वह राजपूत समाज का था और तभी से राजपूत समाज ने उन्हें इंडस्ट्री से बॉयकॉट कर दिया है। बात जब तक केवल उन पर थी, खेसारी लाल चुप थे। अब बात बढ़ कर उनकी बेटी कृति पर आ गई है। पिछले कुछ समय में देखा गया है कि उनकी बेटी की फोटोस के साथ छेड़खानी करके अश्लील गाने बनाए जा रहे हैं। जाहिर सी बात है कि कोई भी पिता यह देख कर चुप नहीं रह पाएगा।
लंदन से इंस्टाग्राम पर लाइव आये खेसरी लाल
खेसारी लाल भारतीय समय के अनुसार रात के 3:00 बजे के आसपास इंस्टाग्राम लाइव पर आए और वे उस वीडियो में बहुत भावुक नजर आ रहे हैं। वह बता रहे हैं कि कैसे उनके लगभग 200 गाने डिलीट हो चुके हैं। यहां तक कि जिन गानों को उन्होंने शूट कर लिया था वह वीडियोस तक डिलीट किए जा रहे हैं। लोग उनके गाने चुराकर रिकॉर्ड करके अपने नाम से लोगों के बीच रख रहे हैं और उन्हें कोई क्रेडिट तक नहीं दिया जा रहा।
View this post on Instagram
खेसरी लाल ने भावुक होकर यह भी कहा कि अगर जनता उनसे कह दे कि वह भोजपुरी इंडस्ट्री के लायक नहीं है तो वह अभी इंडस्ट्री छोड़ देंगे। वे किसी और इंडस्ट्री में चले जाएंगे और वहां महनत करके अपने आप को प्रूफ करेंगे। उन्होंने गुहार लगाते हुए यह भी कहा कि उन्हें सिर्फ काम करना आता है और उन्हें उनकी क्षमता के अनुसार काम करने दिया जाए। वे जितने ईमानदार अपने परिवार के लिए हैं उतने ही ईमानदार अपने फैंस के लिए भी हैं।
परिवार को समय नहीं दे पाते खेसरी लाल
उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने परिवार को समय नहीं देते हैं कि कहीं उनके भगवान ना उनसे रूठ जाएं। उनकी वाइफ छठ मनाती है तब भी वे नहीं पहुंच पाते। अपने बच्चों के जन्मदिन तक में कभी-कभार ही वे घर में होते हैं। एक बार उनसे गलती हुई थी जिसकी उन्होंने सुलह कर ली थी लेकिन अब न सिर्फ काम के लिए बल्कि उनके परिवार को भी घेरा जा रहा है।
अभी तक भोजपुरी इंडस्ट्री के किसी भी सेलिब्रिटी ने इस मामले में आगे आकर कोई बयान नहीं दिया है। हालांकि उनके फैंस उनके समर्थन में नजर आ रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यहां से यह मामला क्या मोड़ लेता है।