Gangs of wasseypur : सरदार खान की दूसरी पत्नी दुर्गा ने तोड़े हॉटनेस के सारे रिकॉर्ड, वीडियो देख मचल उठे फैन्स
Gangs of wasseypur ; हमको पहचानती हो….? गूंगी हो….? जवाब काहे नहीं देती…? ब्याह हो गया है तुम्हारा….? ये लाइन पढ़कर आपको जरूर मनोज बाजपेयी याद आ गए होंगे। फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में उन्होंने सरदार खान बनकर जो कमाल दिखाया था उसने हर किसी को उनका फैन बना दिया था। हालांकि यहां हम बात कर रहे हैं उस अदाकारा कि जिससे उन्होंने ये सारी लाइन फिल्म में कही थी। इस फिल्म में दुर्गा के किरदार में दिखी इस अदाकारा ने सरदार खान की दूसरी पत्नी का किरदार निभाया था। फिल्म में तो एक्ट्रेस चुपचाप सी नजर आईं थीं लेकिन असल में उनकी बोल्डनेस के आगे हर कोई फेल है। तो चलिए आपको बताते हैं कौन हैं ये एक्ट्रेस जिनकी तस्वीरें मचा देती हैं हंगामा।
Gangs of wasseypur फिल्म में दिए थे इंटीमेट सीन
● यह भी पढ़ें – Holi 2023 date : जानिए होली का दहन 2023 की तिथि, तारीख और शुभ मुहूर्त, तथा पूजन की सही विधि
गैंग्स ऑफ वासेपुर में अपने शानदार रोल के लिए मशहूर हुई एक्ट्रेस का नाम है रीमा सेन। रीमा अपने बोल्ड अवतार के लिए काफी फेमस हैं। 29 अक्तूबर को कोलकाता में जन्मीं रीमा ने अपने करियर की शुरूआत बतौर मॉडलिंग से की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘हम हो गए आपके’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
हम हो गए आपके में रीमा एक्टर फरदीन खान के साथ नजर आईं थीं। इसके अलावा वो फिल्म ‘मालामाल वीकली’ में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि उन्हें असली सफलता मिली फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से। इस फिल्म में उनके डायलॉग्स काफी कम थे लेकिन फिल्म में उनके रोल ने हर किसी का दिल जीत लिया। इस फिल्म में उन्होंने काफी बोल्ड और इंटीमेट सीन्स दिए थे।
Gangs of wasseypur एक्ट्रेस के बोल्ड फोटोशूट से मची थी खलबली
इसके अलावा साल 2011 में उन्होंने तमिल फिल्म ‘इलावारसी’ में रीमा सेन ने अपने इंटीमेट सीन देकर तहलका मचा दिया था। इसके अलावा उन्होंने एक मैगजीन के लिए हद से ज्यादा बोल्ड फोटोशूट करवाया था जिसे लेकर वो मुसीबत में भी घिर गईं थीं। उनकी तस्वीरों के चलते उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी।
आखिरी बार वो गैंग्स ऑफ वासेपुर में ही नजर आईं थीं। इस फिल्म में भी उनके बोल्ड अंदाज ने हर किसी को घायल कर दिया था। हालांकि फिल्म की सफलता के बाद भी उन्हें करियर में और सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने खुद से 9 साल बड़े बिजनेसमैन शिव करन से शादी रचा ली। शादी के बाद से रीमा फिल्मों से लगभग दूर ही हैं।
रीमा 41 साल की हो चुकी हैं लेकिन उनकी अदाएं देखकर आप उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन उनकी तस्वीरें फैंस के बीच हंगामा मचा देती हैं। पिछले दिनों उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थीं जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया था।
● यह भी पढ़ें – EPFO: अब ज्यादा पेंशन मिलना हुआ आसान, हायर पेंशन पाने के लिए इन बातों को जानना है जरूरी