आर्यन खान की जमानत की खबर सुनते ही बिलख कर रो पड़ी थी गौरी, सामने आई इसके पीछे की बड़ी वजह
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान ने 25 दिन के बाद आखिरकार राहत की सांस उस वक्त ली जब उनके बेटे को कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया। 3 अक्टूबर को NCB ने कार्यवाही करते हुए क्रूज़ से आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। तभी से आर्यन जेल में बंद है, इस बीच दो बार निचली अदालत में उनकी जमानत पर सुनवाई हुई मगर हर बार उनकी जमानत याचिका को टाल दिया गया। जिसके बाद आर्यन खान के वकीलों ने हाईकोर्ट का रुख किया। हाईकोर्ट में 3 दिन की लंबी जिरह के बाद आखिरकार गुरुवार को आर्यन को जमानत दे दी। हालांकि उनकी रिहाई पेपर वर्क की वजह से नहीं हो पाई थी, खबर है कि दो दिन बाद यानी शनिवार को वो जेल से रिहा हो जाएंगे। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से ही शाहरुख और गौरी अपने बेटे के लिए बेहद परेशान थे। जमानत मिलने के बाद अब वो इमोशनल और खुश नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से चिंतित शाहरुख जमानत मिलने के बाद काफी खुश नजर आए। इस दौरान उनकी एक तस्वीर भी काफी ज़्यादा सर्क्युलेट हुई जिसमें वे आर्यन को जमानत दिलवाने वाले वकील सतीश मानशिन्दे और उनकी पूरी टीम के साथ मुस्कुराहट बिखेरते दिखे। इस फोटो में शाहरुख खान की मैनेजर पूजा भी नज़र आई। आर्यन को जमानत मिलने से ना सिर्फ शाहरुख और गौरी बल्कि पूरा बॉलीवुड जश्न मना रहा है। पिछले दो दिनों से लगातार सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर शाहरुख खान को बधाई दे रहे हैं वहीं कुछ सेलिब्रिटी शाहरुख को पर्सनली कॉल करके भी बधाई दे रहा है।
View this post on Instagram
शाहरुख खान को बधाई देने में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और सलमान खान सरीके बड़े नाम भी शामिल है। बता दें कि शाहरुख के इस मुश्किल दौर में कोई उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहा तो वो थे बॉलीवुड के दबंग सलमान खान। आर्यन मामले के बाद सलमान खान तीन बार शाहरुख के घर मन्नत गए और अपने दोस्त और उनके परिवार वालों का हालचाल पूछ होंसला बढ़ाया। वहीं खबर है कि अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी भी लगातार शाहरुख के सम्पर्क में थे और उनका हालचाल जान रहे थे। फोन के ज़रिए बाकी बॉलीवुड स्टार्स भी शाहरुख का साथ दे रहे थे और उनसे लगातार संपर्क में थे।
View this post on Instagram
वहीं परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि जब गौरी खान को आर्यन की जमानत का मैसेज मिला तो वो घुटनो के सहारे जमीन पर गिर गई और ज़ोर-ज़ोर से रोने लगी। वहीं जब वो अपनी खास दोस्त सीमा खान और महीप कपूर से बात कर रही थी उस दौरान भी उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। बता दें आर्यन की गिरफ्तारी को जितना सहजता से शाहरुख ने लिया गौरी इसे इतनी आसानी से ले नहीं पाई। वो लगातार अपने बेटे के लिए चिंतित थी, उन्होंने ठीक से खाना पीना और सोना भी बंद कर दिया था। इस घटना का उन पर काफी प्रभाव पड़ा यही वजह है कि जब उन्हें आर्यन की जमानत की ख़बर मिली तो वे खुद को संभाल नहीं पाई।