किसी और के बॉयफ्रैंड को मसाज देना शमिता शेट्टी को पड़ा महंगा, सुननी पड़ी यह कड़वी बातें
छोटे पर्दे का जाना-माना रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ हर किसी का पसंदीदा शो है। बता दें कि अभी ‘बिग बॉस 15’ चल रहा है। जहां शो के कंटेस्टेंट अपने फैंस को काफी ज्यादा एंटरटेन करते हैं। शो के कंटेस्टेंट अक्सर अपनी नोक-झोंक और कारनामों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां शमिता शेट्टी और तेजस्वी के बीच जमकर लड़ाई हो जाती है। फैंस इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
आपको बता दें कि ‘बिग बॉस’ का प्रोमो वीडियो इस समय चर्चा में है। बता दें कि इस प्रोमो में साफतौर से देखा जा सकता है कि ‘बिग बॉस’ द्वारा अपने कंटेस्टेंट्स को आखिरी टास्क दिया जाता है। जिसमें उन्हें ‘बीबी होटल’ में जाना होता है। इस टास्क में होटल के स्टाफ के तौर पर शमिता शेट्टी और तेजस्वी को ही चुना जाता है। जिसके बाद करण कुंद्रा कहते हैं कि वो तेजस्वी से मालिश करवाएंगे। इतना कहने के बाद करण जाकर लेट जाते हैं और तेजस्वी उनकी मसाज न करते हुए उनके साथ मस्ती करने लगती है। जिस पर करण उठ जाते हैं और कहते हैं कि ये पागल है, ये मसाज नहीं कर रही है। जिसके बाद मसाज करने के लिए शमिता की बारी आती है।
View this post on Instagram
तो करण के लेटने के बाद शमिता उनके ऊपर बैठ जाती हैं। उनके ऐसा करने पर तेजस्वी उन्हें नीचे खींच लेती हैं और बुरा-भला कहने लगती हैं। तेजस्वी यहां तक कह देती हैं कि करण कुंद्रा है राकेश बापट नहीं। उनके इतना कहने पर दोनों के बीच जमकर बहस होती है। जिसके बाद शमिता और तजस्वी दोनों करण को सुनाने लग जाते हैं।
वहीं जब शो के कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल मसाज कराने लगते हैं तब भी शमिता उनके ऊपर बैठ जाती हैं। तेजस्वी तब उन्हें ऐसा करते देखती हैं तो वो शमिता को आंटी तक बोल देती हैं और कहती हैं कि इसने और कोई टास्क तो इतना सीरियसली नहीं लिया था, लेकिन ये वाला टास्क क्यों इतना सीरियसली ले रही है।
बता दें कि शो के प्रोमो से ही अंदाजा लग जाता है कि ये शो कितना ज्यादा एंटरटेनिंग होने वाला है। बता दें कि इस शो में पहली बार कंटेस्टेंट ही किसी एक प्लेयर को शो से बाहर करेंगे। लेकिन वो कौन-सा प्लेयर होगा, इसके लिए आपको शो का इंतजार करना होगा। ‘बिग बॉस’ का ये प्रोमो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।