कोई मिल गया की यह छोटी सी बच्ची आज करने जा रही है शादी, जानिए कौन है दूल्हा
हंसिका मोटवानी एक समय में घर-घर की फेवरेट चाइल्ड आर्टिस्ट रही हैं ऐसा कहना गलत नहीं होगा। शकलाका बूम-बूम, हम दो है न जैसे मजेदार सीरियल्स में काम करके हंसिका में बहुत छोटी सी उम्र में प्रसिद्धि की ऊंचाइयों को छू लिया था।
हंसिका अपने प्रसिद्धि के शिखर पर टी. वी. या बॉलीवुड में काम करके नहीं पहुंची बल्कि उनके कैरियर का पीक आया साउथ की फिल्मों में काम करने के साथ। हंसिका साउथ में एक जानी-मानी कलाकार हैं लेकिन उनके जीवन में एक ऐसा भी समय आया था जब उन्हें भयानक ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। उनके करियर की शुरुआत के बाद उनका वजन काफी बढ़ गया था और इसी की वजह से लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था और उनके शरीर पर भद्दे कॉमेंट आना शुरू हो गए थे।
पहले से काफी ज्यादा पतली हुई हंसिका मोटवानी
हंसिका मोटवानी ने ट्रोलर्स को अपनी फैट टू फिट ट्रांजीशन से मुंह तोड़ जवाब दिया था। उनकी टोंड बॉडी बताती है कि उन्होंने उसे पाने के लिए कितनी जी तोड़ मेहनत की होगी। वर्कआउट के साथ-साथ हंसिका ने अपनी डाइट पर भी बहुत ध्यान दिया था। आज भी वही हेल्दी लाइफ़स्टाइल फॉलो कर रहीं हैं। सुबह उठते ही वॉक पर जाना और जिम में बॉडी वेट एक्सरसाइज करना उनके रुटीन का हिस्सा है। इसके अलावा फिजिकल एक्सरसाइज में वह योग भी करती हैं। हंसिका का कहना है कि शरीर की फ्लैक्सिबिलिटी के लिए योग सबसे अच्छी एक्सरसाइज है।
View this post on Instagram
बात करें डाइट की, तो हंसिका सुबह उठते ही दो गिलास पानी पीती हैं। दो गिलास पानी पीने के बाद ग्रीन टी भी लेती हैं। उनका नाश्ता केवल एक कप पपीता होता है जिसके बाद वे जिम जाती हैं। जिम से आते ही वे एक टोस्त के साथ तीन एग व्हाइट खाती हैं। उनका लंच केवल उबली हुई सब्जियां हैं। अगर बात करें इवनिंग स्नैक की तो उसमें भी ग्रीन टी के साथ दो होल ग्रेन कुकी लेना पसंद करती हैं। हंसिका यह भी बताती हैं कि वे रात का डिनर 6:00 बजे तक कर लेती हैं। उनके डिनर में भी सलाद का पोर्शन बहुत ज्यादा होता है। इसके साथ ही वे कभी-कभी सूप भी लेती हैं।
View this post on Instagram
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हंसिका मोटवानी आज शादी के रिश्ते में बंधने वाली हैं। कुछ ही समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोस डाले थे जिनमें बिजनेसमैन सोहेल खाटूरिया उन्हें प्रपोज करते हुए नजर आ रहे हैं। और वह हाँ करती भी कैसे नहीं क्योंकि उनका प्रपोजल एफिल टावर के सामने मिला था। आने वाली 4 दिसंबर को यह दोनों विवाह के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे। हंसिका के फैंस उनका ब्राइडल लुक देखने के लिए बेताब है।