काजोल की बहन तनीषा ने 39 साल की उम्र में करवाये अपने अंडे फ्रिज, माँ तनुजा का था यह रिएक्शन
टेलीविजन और बॉलीवुड सेलिब्रिटी में अपने एग्स फ्रिज करवाने की घटना लगभग सामान्य है, कई बड़े सितारें ऐसा कर चुके हैं। एकता कपूर, मोना सिंह और राखी सावंत जैसे कई सितारें अपने एग्स को फ्रिज करवाने की बात खुलेआम कह चुके हैं। इन सबके अलावा अब काजोल की छोटी बहन और बिग बॉस की प्रतिभावि8 रह चुकी तनीषा मुखर्जी भी अपने जीवन का यह बड़ा फैसला लेते हुए 39 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रिज करवा चुकी है। तनीषा के अनुसार वो यह काम पहले ही करना चाहती थी। हालांकि डॉक्टरों ने स्वास्थ्य संबंधी समस्या का हवाला देते हुए उन्हें ऐसा ना करने की सलाह दी थी।
View this post on Instagram
दरअसल हाल ही में मीडिया से बात करते हुए तनीषा ने कई सारी बातें की, इसमें एग्स फ्रिज से ले कर सोशल मीडिया पर होती उनकी आलोचना और अपनी बहन काजोल के साथ तुलना जैसे कई मुद्दों और अपनी बात रखी। गौरतलब है कि बिग बॉस में नजर आ चुकी तनीषा मुखर्जी ने एक और रियालिटी शो खतरों के खिलाड़ी भी किया था। इस हालिया इंटरव्यू में तनीषा ने कई अनसुने राज़ से भी पर्दा उठाते हुए बारीकी से अपने अभी तक के जीवन पर बात की।
View this post on Instagram
एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में तनीषा ने बताया कि वे यह काम काफी पहले से करना चाहती थी। जब वो 33 साल की थी तब वे इसके लिए डॉक्टर के पास भी गयी थी। मगर उस समय डॉक्टर ने उन्हें फिलहाल यह ना करने की सलाह दी थी। तनीषा उन्हें बताती है कि उस वक्त डॉक्टर ने उनसे कहा था कि उन्हें इस उम्र में यह नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे उनके शरीर को नुकसान पहुंच सकता है। डॉक्टर के अनुसार यह प्रोसेस उस वक्त की जानी चाहिए जब बच्चे पैदा करने की उम्मीद बिल्कुल ना के बराबर हो जाये। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि महिला सिर्फ बच्चे पैदा करने के लिए नहीं है, बच्चा पैदा करना या ना करना उनकी निजी च्वाइस है।
View this post on Instagram
अभिनेत्री ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा ‘जरूरी नहीं है कि हर महिला के बच्चें हो। आप बच्चा गोद भी ले सकतें हैं, दुनिया में बहुत सारे बच्चें हैं। मुझे लगता है लोगों को इसके बारे में सामने आकर खुलकर बात करनी चाहिए।’ तनीषा अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहती है कि, ‘मुझे लगता है कि ये जरुरी नहीं आप शादी करें या फिर किसी के साथ रिश्ते में हो। आपको परिभाषित करने के लिए जीवन में पुरुष की जरूरत नहीं है।’
View this post on Instagram
जब तनीषा से पूछा गया कि उनके जीवन के इस बड़े फैसले पर उनकी माँ तनुजा की इस पर क्या प्रतिक्रिया थी तो इसके जवाब में वे बताती हैं कि उनकी माँ ने उनके हर फैसले का समर्थन किया है, और इस फैसले पर भी वे उनके साथ थी। तनीषा का कहना है कि उनकी माँ एक खुले विचारों वाली महिला है। गौरतलब है कि बिग बॉस 7 में उनका और अरमान कोहली के अफेयर की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि इस शो से बाहर आने के कुछ समय बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था।