हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा में तस्वीर पर छिड़ी बहस, दबंग खान कि हीरोइन ने कोर्ट जाने की कही बात
हुमा कुरैशी और सोनाक्षी कितने अच्छे दोस्त हैं, ये सभी जानते हैं। लेकिन एक हालिया मामले में सोनाक्षी ने अपने दोस्त के साथ कुछ ऐसा करने की बात कह डाली है, जिसके बारे में कोई दुश्मन भी करने से पहले दो बार सोचे। हुमा कुरैशी ने कुछ ऐसा कर दिया। जिस पर सोनाक्षी भड़क उठी। जिसके बाद एक्ट्रेस ने हुमा को लीगल नोटिस भेजने तक की बात कही डाली। दरअसल, हुमा ने हैलोवीन डे के मौके पर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट डाला। जिसमें वो चेहरे पर मास्त लगाए दिख रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘हैपी हैलोवीन। बीती रात की फोटो।’ हुमा के इस पोस्ट पर आम लोगों के साथ उनके कई फैंस ने भी रिएक्शन दिया। ट्विंकल खन्ना ने जहां हार्ट वाला इमोजी शेयर किया। वहीं, सोनाक्षी ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘तारीफ पाने के लिए मेरी फोटो को अपनी बताकर पोस्ट करना बंद करिए। मैं आपको लीगल नोटिस भेज रही हूं।’ सोनाक्षी ने मज़ाकिया अंदाज़ में ये कमेंट किया। सोनाक्षी का ये अंदाज़ उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
View this post on Instagram
हुमा के पोस्ट पर उनके भाई साकिब सलीम ने भी कमेंट किया। उन्होंने लिखा- ‘यहां पर भी चीटिंग।’ जिस पर सोनाक्षी ने भी जवाब दिया। उन्होंने लिखा- ‘वो लोगों को बताना चाहती हैं कि वो बहुत खूबसूरत है, इसलिए मेरी तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं। प्लीज़ समझाओ इसको।’
गौरतलब है कि हुमा अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर अपनी बातों को खुलकर रखती हैं। लेकिन सोनाक्षी के इस बयान के बाद हुमा की भी बोलती बंद हो गई है। उन्होंने सोनाक्षी के कमेंट पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
View this post on Instagram
ये तो हो गया हालिया मामला। अब बात करें हुमा के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘बेलबॉटम’ में नज़र आने वाले हैं। जिसमें वो अक्षय कुमार, लारा दत्ता, वाणी कपूर और आदिल हुसैन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। बता दें कि फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है। जिसमें दर्शक दिग्गज कलाकारों को एक साथ काम करते हुए देखना चाहते हैं। वहीं सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में फिल्म ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ में दिखी थी। जिसमें उन्होंने एक गांव की लड़की का रोल निभाया है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर दुश्मनों से मिसतक एयर फोर्स की मदद करती हैं। हालांकि, दर्शकों को ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई।