महज़ 14 साल में रसना गर्ल ने दुनिया को कहा अलविदा, जाने से पहले दोस्तों को कही थी यह रुला देने वाली बात
मनोरंजन जगत में कई बाल कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने अपनी मासूमियत और अलग ढंग से अभिनय का जादू दर्शकों पर खूब जमाया। कई ऐसे भी कलाकार हैं जो बालावस्था में तो दर्शकों के पसंदीदा रहे मगर बड़े होते ही दर्शकों ने इन्हें नकार दिया। कई ऐसे भी कलाकार हैं जिन्होंने बालावस्था में तो फिल्मों में काम किया मगर बड़े होते ही अपनी लाइन बदल ली वहीं कुछ ऐसे भी कलाकार हैं जिन्होंने बालावस्था से प्रौढ़ तक हर समय अभिनय जगत में अपना कमाल दिखाया।
आपको जितना पता है उससे कई ज़्यादा है शाहरुख खान की संपत्ति, हाल ही में उनके वकील ने किया खुलासा
उन्हीं में से एक ऐसी भी अभिनेत्री थी जिसने बचपन में बेहतरीन काम किया मगर उसके बाद भी बड़े हो कर फिल्मों या सीरियलों में काम करने का मौका तक भी नहीं मिला। इस बाल कलाकार का नाम है तरुणी सचदेव यानी कि रसना गर्ल।
View this post on Instagram
रसना गर्ल महज़ छोटी सी उम्र में दुनिया से हो गई रुखसत
तरुणी सचदेव ने महज़ 14 साल की छोटी सी उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। इतनी छोटी उम्र में भी दुनिया को अलविदा कहने के बाद भी तरुणी जब तक रही उसने बुलंदी के हर मुकाम को छुआ। 14 साल की उम्र में उन्होंने वो जगह हासिल की जो आसानी से किसी को नहीं मिलती। हालांकि उनके जाने के बाद भी एक ऐसा खुलासा हुआ जिस पर हर किसी का यकीन करना मुमकिन नहीं है। तो आइए आज आपको रसना गर्ल का वही किस्सा बताते हैं।
महेश भट्ट ने अपने बेटी को भी नहीं छोड़ा, कम उम्र में आलिया को पैसे दे कर करवाते थे उनसे यह काम
View this post on Instagram
14 मई 1998 को मुम्बई में जन्मी तरुणी पेशे से एक मॉडल और बाल कलाकार थी। छोटी सी तरुणी को शायद पहले से पता था उसका यह सफर छोटा है, लिहाजा जिस उम्र में उसे खेलना चाहिए था उस उम्र में उसने काम करना चुना। और उस उम्र में भी उसने वो सफलता हासिल की जो कइयों को ज़िंदगी भर काम करने के बाद भी नहीं मिलती। बता दें तरुणी की मां गीता सचदेव मुंबई के इस्कॉन मंदिर के राधा गोपीनाथ मंदिर की एक भक्त मंडली की सदस्या थी। खुद तरुणी भी मंदिर के त्यौहारों के कई नाटकों में हिस्सा लिया करती थीं।
View this post on Instagram
5 साल की उम्र में बन गई थी इंडस्ट्री की जान
महज़ 5 साल की छोटी सी उम्र में तरुणी ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली। अपने शुरुआती करियर में तरुणी ने ‘रसना’, ‘कोलगेट’, ‘आईसीआईसीआई बैंक’, ‘रिलायंस मोबाइल’, ‘गोल्ड विनर’, ‘शक्ति मसाला’ जैसे कई नामी विज्ञापन किये। मगर रसना के विज्ञापन के दौरान उन्हें खासी लोकप्रियता हासिल हुई, प्यारी सी मुस्कुराहट के साथ आई लव यू रसना कहने वाली तरुणी अपने दौर की सबसे महंगी बाल कलाकार थी।
View this post on Instagram
अपने करियर में उन्हें कई बड़े कलाकारों के साथ काम करने का मौका भी मिला। इन सेलिब्रिटी की लिस्ट में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, करिश्मा कपूर जैसे कई सितारों के नाम शामिल है जिनके साथ तरुणी ने फिल्मों या विज्ञापनों के माध्यम से काम किया। अमिताभ बच्चन के साथ तरुणी फिल्म ‘पा’ में नजर आई थीं। वहीं शाहरुख के शो ‘क्या आप पांचवी पास से तेज हैं’? में वो प्रतियोगी बनकर शामिल हुईं थीं। अमिताभ तो उनके काम के बड़े प्रशंसक तक बन गए थे।
View this post on Instagram
यह भी एक तरह का इत्तेफाक ही था कि जिस 14 मई को वे अपना जन्मदिन मनाती है उसी दिन उन्होंने अपनी आखरी सांस भी ली। उस दिन तरुणी अपनी माँ गीता सचदेव के साथ नेपाल जा रही थी, मगर वो विमान रास्ते में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में तरुणी और उनकी माँ दोनों ही नहीं बच सके। उनके जाने के बाद उनके दोस्तों ने बताया था कि शायद तरुणी को पहले से ही इस बारे में आभास हो गया था। कयोंकि इस यात्रा से पहले तरुणी ने अपने दोस्तों से गले लगते हुए कहा था कि अब वे उनसे कभी नहीं मिलेंगी। हालांकि यह बात उन्होंने मजाक में की थी।
View this post on Instagram
हालांकि तरुणी के दोस्त मानते हैं कि इससे पहले कभी तरुणी ने ऐसी बातें नहीं की थी। ना ही वे किसी टूर पर जाने से पहले इस तरह उनसे गले लगा करती थी। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने अपने दोस्तों से कहा था कि “अगर उड़ान के दौरान प्लेन क्रैश हो जाता है तो….”इसके बाद वो दोस्तों को आई लव यू बोलकर चली गईं थीं’।
वीडियो बना कर देबोलिना ने बयान किया अपना दर्द, रोते हुए कहा – मेरी इस हालत के ज़िम्मेदार यह लोग