प्रेग्नेंसी के 7 वे महीने में करीना ने पहनी थी बेहद टाइट ड्रेस, ऐसी हो गई थी हालत
करीना कपूर उन दिनों काफी सुर्खियों का केंद्र बनी हुई है, इसकी वजह है उनका दूसरी बार माँ बनना। गौरतलब है कि करीना कपूर अभी हाल ही में सैफ अली खान के बच्चे की दूसरी बार माँ बनी हैं। इससे पहले उन्होंने तैमुर को 2016 में जन्म दिया था। तैमुर हाल के सबसे चर्चित और मशहूर स्टार कीड हैं। हालांकि प्रेगनेंसी कभी भी करीना के काम के बीच में नहीं आती हैं, वे इसके बाद भी काम में लगी हुई हैं। हाल ही में उन्हें अपने रेडियो चैट शो की शूटिंग के लिए जाते हुए कैप्चर किया गया। ऐसे में स्टूडियो से बाहर आते हुए उन्हें मीडिया ने घेर लिया, करीना ने भी इसका विरोध किये बिना फोटोग्राफर्स को अच्छे से पोज़ दिए।
View this post on Instagram
इस समय करीना स्लेटी कलर की एक बेहद टाइट ड्रेस में दिखाई दी। गौरतलब है कि करीना कपूर खान को फिलहाल 7वां महिना चल रहा है। ऐसे समय में उनका टाइट ड्रेस पहनना बहुत से लोगों को काफी अजीब भी लग रहा है।
Kareena Kapoor khan snapped at the shoot of her radio chat show #news #newsupdateindia #newsupdate2020 #entertainment #entertainmentunlimited #bollywoodentertainment #KareenaKapoorKhan pic.twitter.com/F588sPN3gn
— Dhruvanews (@dhruvanews) December 16, 2020
वहीं जैसा हर गर्भवती महिला के साथ होता है वो करीना के साथ भी हो रहा है उनका वजन इस दौरान तेजी से बढ़ रहा है। इस टाईट ड्रेस में करीना के शरीर में आये उभार साफ़ तौर पर दिखाई दे रहे थे। इस दौरान करीना अकेली नहीं थी उनका छोटा सा नवाब तैमुर अली खान उनके साथ ही थे। इस दौरान देखने में आया है कि करीना अधिकतर अब अपने बेटे के साथ ही कैप्चर की जा रही है।
View this post on Instagram
इससे पहले करीना और तैमुर को सैफ अली खान की शूटिंग लोकेशन हिमाचल प्रदेश में भी देखा गया था। यहाँ करीना नो मेकअप लुक में नज़र आई थीं। बता दें कि करीना कपूर खान की इस प्रेगनेंसी में उनके पति सैफ अली खान काफी ध्यान रख रहे हैं। इन दिनों वो कोशिश कर रहे हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा वक्त अपनी बीवी और होने वाले बच्चे के साथ बिताएं।