‘गंगूबाई काठ्यावाड़ी’ में आलिया भट्ट के साथ हुई नाइंसाफी, फैंस कर रहे इंसाफ की मांग
बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा आलिया भट्ट काफी ज्यादा पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। आलिया ने बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्में की। फैंस उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं। बता दें कि हाल ही में उनकी फिल्म ‘गंगूबाई काठ्यावाड़ी’ बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई है। फिल्म में आलिया लीड रोल यानी गंगूबाई के किरदार में नज़र आ रही हैं। उनकी एक्टिंग ने करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है और हमेशा की तरह उनकी ये फिल्म भी सुपरहिट गई है। फिल्म में उनके अलावा कई अन्य कलाकारों को भी देखा गया है। लेकिन उनकी फीस को देखा जाए तो आलिया के साथ नाइंसाफी हुई है।
आपको बता दें कि आलिया भट्ट के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड इंडस्ट्री के सिंघम और दिग्गज कलाकार अजय देवगन भी मौजूद थे। एक्टर का रोल फिल्म में ज्यादा देखने को नहीं मिला। एक तरफ जहां गंगूबाई उर्फ आलिया भट्ट ने पूरी फिल्म में एक्ट करने के लिए 20 करोड़ की बड़ी रकम ली। वहीं फिल्म में कुछ मिनटों में अपना कैरेक्टर सेट करने वाले अजय देवगन ने फिल्म के 11 करोड़ रुपए लिए।
जिसके चलते आलिया के फैंस का कहना है कि आलिया के साथ सरासर नाइंसाफी हुई है। क्योंकि अजय देवगन ने कुछ मिनटों के रोल के लिए आलिया की फीस की आधी से थोड़ी ज्यादा फीस ली है। जिसके चलते आलिया के फैंस चाहते हैं कि आलिया के साथ इंसाफ होना चाहिए।
बता दें कि फिल्म में एक्टर अजय देवगन ने माफिया डॉन करीम लाला का किरदार निभाया था। उनका ये किरदार काफी ज्यादा पसंद भी किया गया। फिल्म ‘गंगूबाई काठ्यावाड़ी’ में एक्टर ने आलिया के मुंह बोले भाई का किरदार अदा किया था। जो गंगूबाई की हर मोड़ पर रक्षा करता था। अगर बात करें उनके लुक की तो उन्हें टोपी लगाए और मुंह पर एक कट के साथ पर्दे पर पेश किया गया था।
फिल्म में अजय के साथ-साथ शांतनु, सीमा पाहवा और इंदिरा तिवारी ने किरदार अदा किया था। ये फिल्म शांतनु की पहली फिल्म है। फिल्म के लिए तीनों ने 50 लाख, 20 लाख और 35 लाख का बड़ा अमाउंट चार्ज किया है।
खैर, अगर बात करें एक्ट्रेस आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस जल्दी ही फिल्म ‘आरआरआर’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘ब्रम्हास्त्र’ में दिखेंगी। आलिया की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ अगले साल रिलीज़ होगी। उनकी बाकी दोनों फिल्में इसी साल रिलीज़ होंगी। फिल्म ‘आरआरआर’ में भी आलिया और अजय देवगन को एक साथ देखा जाएगा। फैंस को उनकी इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।