दयाबेन और बबिता नहीं बल्कि असल जीवन में यह महिला करती है जेठालाल के दिल पर राज, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान
टीवी का फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ आज भी लोगों को उतना ही पसंद आता है। जितना कि पहले आता था। आज भी शो का हर किरदार लोगों के दिलों में बसा हुआ है। लेकिन आज हम शो के फेमस किरदार जेठालाल गड़ा उर्फ दिलीप जोशी की बात करने वाले हैं। जैसा कि हम सभी जेठालाल की रील लाइफ फैमिली के बारे में जानते हैं। जिनमें दया बेन, टप्पू और बापू जी हैं। लेकिन उनकी रियल लाइफ फैमिली से उनके फैंस अंजान हैं। ऐसे में आज हम आपको उनकी फैमिली के बारे में बताने वाले हैं, खासतौर से उनकी वाइफ के बारे में। तो चलिए शुरू करते हैं।
बता दें कि दिलीप जोशी की पत्नी का नाम जयमाला जोशी है, जो कि एक हाउस वाइफ हैं। वो दिखने में बेहद खूबसूरत हैं। खूबसूरती के मामले में वो कई एक्ट्रेसेस को भी मात देती हैं। लेकिन उन्हें लाइमलाइट में रहना कुछ खास पसंद नहीं है। हालांकि, वो कुछ अवॉर्ड फंक्शन्स पर दिलीप के साथ दिख जाती हैं।
एक्टर को कई बड़े अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। उनकी कुछ तस्वीरें भी अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। तस्वीरों में दोनों के बीच काफी प्यार देखने को मिलता है। बता दें कि दोनों की शादी को पूरे 20 साल हो चुके हैं।
रियल लाइफ में दिलीप जोशी के एक नहीं, बल्कि दो बच्चे हैं। जिनका नाम उन्होंने नियती जोशी और रित्विक जोशी रखा है। बीते कुछ दिनों पहले ही एक्टर ने अपनी बेटी नियती की शादी की। जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिन पर उनके फैंस ने खूब प्यार लुटाया। साथ ही जमकर रिएक्शन भी दिया।
खैर, बात करें जेठालाल उर्फ दिलीप के वर्कफ्रंट की तो वो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से पहले कई फिल्मों में भी दिख चुके हैं। हालांकि, इन फिल्मों से उन्हें उस हद तक पहचान नहीं मिली, जितनी की इस शो से। साल 2008 में आए इस शो के ऑफर ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बदलकर रख दिया। जो उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई। लोगों को उनका किरदार काफी पसंद आया। इस समय पर दिलीप जोशी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।