रिया पर फूटा कंगना का गुस्सा, कहा – उसके और महेश भट्ट जैसे गिद्धों ने सुशांत को दोबारा…
सुशांत सिंह राजपूत केस में लोगों की आलोचना का शिकार हो रही रिया ने हाल ही में आजतक को इंटरव्यू दे कर सनसनी फैला दी। हर तरफ उनके इस इंटरव्यू की चर्चा हो रही है, आम आदमी से ले कर सेलिब्रिटी और सुशांत के परिवार वाले इस इंटरव्यू पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ऐसे में सुशांत केस में काफी महीनों से आवाज उठाने वाली कंगाना ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने रिया की एक बात पर अपनी सहमति दर्ज की है। उसमें से पहली यह थी कि बॉलीवुड उनकी अच्छी फिल्मों को प्रोत्साहित नहीं करता था। और यह बात सुशांत को परेशान करती थी।
गौरतलब है कि सुशान्त की मौत के बाद पहली बार रिया इस तरह किसी न्यूज़ चैनल पर आई थी और अपना पक्ष रखा था। इसके बाद से ही वे सुशांत की पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे, सुशांत के पारिवारिक वकील विकास सिंह और कंगना रनौत के निशाने पर आ गई हैं। कंगना रनौत ने रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू पर रिएक्शन देते हुए एक के बाद एक 3 ट्वीट किया है।
इन ट्वीट्स में से पहले ट्वीट में कंगाना ने रिया का समर्थन किया है। दरअसल रिया ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि ‘सोन चिरैया’ और ‘छिछोरे’ जैसी सुपरहिट और अलग फिल्मों को अवॉर्ड फंक्शन में नॉमिनेशन तक भी नहीं मिलता था, इन बातों से सुशांत काफी परेशान रहते थे। कंगाना ने इस बात पर अपनी सहमति दर्ज की है।
Why Mahesh and Mukesh Bhatt planting schizophrenia stories about #SushanthSinghRajput while Mahesh Bhatt was too close to his gf Rhea Chakraborty and asker her to leave shushant. Not just #Nepotism much more behind this pic.twitter.com/Q1heicskAW
— Pooja Sinha (@poojasinha_) June 18, 2020
तथा इसके साथ ही कंगना ने रिया और महेश भट्ट को सुशांत की मौत का जिम्मेदार भी ठहराया। कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा कि “रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू से सिर्फ दो बातें निकलीं, पहली उसने कहा कि मूवी माफिया ने सुशांत को मानसिक रूप से तोड़ने के लिए उन्हें परेशान किया और सुनियोजित ढंग से उनके खिलाफ कैंपेन चलाए। दूसरी, उसने यह नहीं कहा कि उसके और महेश भट्ट जैसे गिद्धों ने सुशांत को दोबारा मारा”
We need justice definitely rhea Chakraborty and @MaheshNBhatt bhatt is hiding something because after getting married with sushant Mahesh bhatt can't take her out… We need justice #CBIEnquiryForSushant #CBIEnquiryForSushantSinghRajput pic.twitter.com/uNnnZ04QiC
— YANSHIK RAJPUT (@YanshikR) June 19, 2020
इसके साथ ही उन्होंने रिया के इस बयान का खंडन भी किया कि सुशांत पहले से मानसिक रोगी थे। उन्होंने इसके लिए सुशांत की पूर्व प्रेमिका अंकिता के ट्वीट को रीट्वीट किया जिसमें अंकिता ने कहा था कि उनके मानसिक रोगी होने की कोई हिस्ट्री नहीं है।