‘कश्मीर फाइल्स’ को प्रमोट नहीं करने के बाद पहली बार तोड़ी कपिल ने चुप्पी, कहा – एकतरफा कहानी पर यकीन ना करें
छोटे पर्दे के जाने-माने कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। फैंस इस शो के दीवाने हैं। शो को मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा होस्ट करते हैं। बता दें कि कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन कोई-न-कोई बेहतरीन पोस्ट अपने फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। जिन्हें उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। फैंस उनकी पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाते नज़र आते हैं। हाल ही में कपिल शर्मा का एक ट्वीट काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है।
आपको बता दें कि कपिल शर्मा का ये शो आए दिन सुर्खियों में बने रहने वाले शोज़ में से एक हैं। ‘द कपिल शर्मा शो’ की आए दिन कोई-न-कोई क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। जिसके चलते कपिल शर्मा चर्चा में आ जाते हैं। लेकिन इस बार कपिल शर्मा ने अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया, जो काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। बता दें कि बीते दिनों ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कपिल शर्मा के खिलाफ एक ट्वीट किया था।
यह सच नहीं है rathore साहब 😊 आपने पूछा इसलिए बता दिया, बाक़ी जिन्होंने सच मान ही लिया उनको explanation देने का क्या फ़ायदा. Just a suggestion as a experienced social media user:- never believe in one sided story in today’s social media world 😊 dhanyawaad 🙏 https://t.co/pJxmf0JlN5
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 10, 2022
दरअसल, फैंस विवेक को उनकी ये फिल्म कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से प्रमोट कराने की सलाह दे रहे थे। इस दौरान विवेक ने एक यूज़र को रिप्लाई करते हुए लिखा कि ये तो कपिल शर्मा और शो के मेकर्स के ऊपर है कि वो किसको बुलाते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कपिल पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने फिल्म को प्रमोट करने से मना कर दिया, क्योंकि फिल्म की स्टार कास्ट में कोई बड़ा स्टार नहीं है। विवेक के इस ट्वीट पर मानों तहलका मच गया था। हर तरफ कपिल शर्मा और उनका शो ट्रेंड करने लगा था।
They refused to call us on their show because we don’t have big commercial star. #FACT https://t.co/sQvOd3olSW
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 4, 2022
जिसके बाद कपिल शर्मा का एक ट्वीट सामने आया है। जिसमें वो एक यूज़र के ट्वीट का रिप्लाई देते नज़र आ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ये बिल्कुल भी सच नहीं है राठौर साहब (यूजर का नाम), आपने पूछा इसलिए बता दिया। बाकी जिन्होंने इसे सच मान ही लिया है, उनको एक्सप्लेनेशन देने का क्या फायदा।
इसके साथ कपिल शर्मा ने लिखा कि एक एक्सपीरिएंस्ड सोशल मीडिया यूज़र के तौर पर सजेस्ट करता हूं की इन एक तरफा बातों पर ध्यान न दें। धन्यवाद। इसके साथ ही कपिल ने स्माइल वाले इमोजी का भी यूज़ किया है।