बीमारी की वजह से बुरी तरह टूटी करीना, बच्चों के लिए लिखा यह भावुक कर देने वाला पोस्ट
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। एक्ट्रेस अक्सर अपनी पोस्ट के साथ फैंस से जुड़ी रहती हैं। वैसे तो करीना कपूर काफी फिट और खूबसूरत अदाकारा हैं। लेकिन इस समय वो काफी ज्यादा बीमार हैं। अपनी इस बीमारी के चलते वो अपने पति और अपने बच्चों से दूर हैं। ऐसे में वो खुद को काफी अकेला महसूस कर रही हैं। जिसके चलते उन्होंने अपने बच्चों के लिए प्यारा सा पोस्ट लिखा है। जो लोगों को भावुक कर दे रहा है।
आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि करीना इस संक्रमण की चपेट में कैसे आई। दरअसल, बीते दिनों फिल्म निर्माता करण जौहर के घर एक पार्टी थी। जिसमें कई कलाकारों ने शिरकत की थी। एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) भी इस पार्टी में पहुंची थी। जिसके बाद लक्षण दिखने पर एक्ट्रेस ने जब आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया तो उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई। जिसके बाद उन्होंने खुद को घर पर ही आइसोलेट करने का फैसला किया। जिसके कारण एक्ट्रेस की तबियत धीरे-धीरे खराब हो रही है। वहीं सैफ और दोनों बच्चे भी एहतियात बरत रहे हैं।
ऐसे में जहां एक तरफ एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के लिए अपनी बेगम को बिना देखे रह पाना मुश्किल हो रहा है। सैफू अपने घर की बगल वाली बिल्डिंग से बेबो को देख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अपने परिवार से न मिल पाने के कारण एक्ट्रेस करीना कपूर भी काफी परेशान हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है कि वो अपने बच्चों को कितना मिस कर रही हैं। जिसमें उन्होंने लिखा, “कोविड मैं तुमसे नफरत करती हूं… मैं अपने बच्चों को मिस कर रही हूं… लेकिन जल्द ही… हम मिलेंगे…”
View this post on Instagram
करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) की इस पोस्ट से आप समझ सकते हैं कि एक्ट्रेस अभी कितनी मुश्किल में हैं। जिसे देखकर फैंस करीना के जल्द स्वस्थ होने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। इससे पहले करीना की बड़ी बहन करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) ने भी लोगों से अपील की थी कि वो भी भगवान से करीना के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करें। आपको बता दें कि एक्ट्रेस करीना कपूर अभी घर पर अकेली हैं, उनके साथ कोई और नहीं है। वहीं उनके दोनों बच्चे सैफ के साथ हैं।