वीडियो : आलिया नहीं बल्कि कैटरीना को भाभी मानती हैं करीना, खुद किया खुलासा
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पसंदीदा कपल्स में रणबीर और आलिया का नाम शामिल हो चुका है। दोनों कलाकार अपनी शादी के बाद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कपल्स कभी अपनी तस्वीरों के चलते चर्चा में हैं तो कभी किसी खुलासे को लेकर। बीते दिन रणबीर और आलिया बॉलीवुड सेलेब्स के द्वारा दिए गए गिफ्ट्स को लेकर चर्चा में थे। लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में रहने के पीछे का कारण एक बयान है। हाल ही में एक बयान काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। बयान में रणबीर कपूर के बारे में बात हो रही है।
आपको बता दें कि रणबीर कपूर के बारे में एक बयान काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। वायरल बयान रणबीर कपूर की बहन करीना कपूर खान ने दिया था। जिसे सुनकर सब हैरान हो गए थे। इस बयान में करीना कपूर खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को भी शामिल किया था। करीना ने अपने इस खुलासे में कैट को भाभी कह डाला था। उनके इस बयान की वीडियो सोशल मीडिया साइट यूट्यूब पर जोरों से वायरल हो रही है। जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
अगर बात करें वायरल बयान की तो बता दें कि वीडियो मशहूर शो ‘कॉफी विद करण’ की है। शो में करीना कपूर खान और रणबीर कपूर एक साथ पहुंचे थे। जहां करण जौहर ने बात-चीत करते हुए ये पूछ लिया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में वो कौन सी एक्ट्रेस हैं, जिसके साथ वो रोमांटिक सीन करने पर बिल्कुल भी शर्माएंगी नहीं। जिस पर करीना कहती हैं कि वो रणबीर की होने वाली पत्नी कैटरीना कैफ के साथ रोमांटिक सीन करने में कंफर्टेबल हैं। जिसे सुनकर रणबीर भी कुछ नहीं बोल पाते।
बता दें कि ये बयान काफी पुराने है। ये तब की बात है, जब कैट और रणबीर रिलेशन में थे। साथ ही फैंस ये कयास लगा रहे थे कि ये कपल शादी कर लेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गौरतलब है कि कैटरीना कैफ भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं। कैट ने बीते साल एक्टर विक्की कौशल के साथ शादी की। दोनों की शादी काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई थी। दोनों की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी। जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। बता दें कि विक्की के साथ शादी करने से पहले कैट उनके साथ सीक्रेट रिलेशन में थी।