सुशांत को रत्तीभर भी पसंद नहीं करती थी करीना, खुलेआम बोल चुकी थी एक्टर के बारे में यह बातें
सुशांत को गुज़रे 2 साल से ज़्यादा का वक्त हो गया है, मगर SSR के चाहने वालो के ज़हन से सुशांत का नाम गुजरने का नाम ही नहीं ले रहा। आज चाहे मीडिया ने, सरकार ने यहां तक कुछ हद तक कानून ने भी सुशांत को कुछ हद तक भुला दिया है। मगर बावजूद इसके आज भी सुशांत के चाहने वाले फैन्स आज तक तटस्थ खड़े हैं, इंसाफ के लिए निरंतर आवाज उठा रहे हैं। यही वजह है कि देश और दुनिया आज सुशांत के चाहने वालों के इस ज़ज़्बे को सलाम करने से अपने आपको नहीं रोक पाए रही है।
[wp-rss-aggregator exclude=”33745″ limit=”2″]
सुशांत सिंह राजपूत एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी थे। यह बात सिर्फ हम ही नहीं कह रहे बल्कि मुम्बई हाईकोर्ट ने भी अपनी सुनवाई के दौरान यह कहा था। ऐसे अभिनेता के साथ यह दुःखद घटना उस दौरान घटी जब वे अपने करियर की ऊंचाई पर थे। उनकी फिल्में दर्शकों के ज़हन में जादू कर रही थी, वहीं इसके साथ ही उनके पास बड़े बजट के प्रोजेक्ट भी थे। इसीलिए इस मामले में स्वेच्छा से जीवन लीला समाप्त वाली धारणा पर संदेह जताया जा रहा है।
Like the shadow
I am
and
I am not…
~ Jalaluddin Rumi ❤️ pic.twitter.com/Ejj1X6LSyV— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) October 26, 2019
इसके साथ सुशांत के गुजरने के बाद बॉलीवुड को भी गहरा नुकसान उठाना पड़ा है, जनता में उनके प्रति विश्वास कम हुआ है। वहीं नेपोटिज़्म का मुद्दा भी पहले से ज़्यादा गहरा गया है। यही वजह है कि सुशांत मामले में कई बड़े सितारें कैमरे के सामने आए और दिवंगत अभिनेता के लिए अपनी बात को रखा।
“He who has a why to live can bear almost any how.”
—— #HappybirthdayNietzsche 🍻❤️ pic.twitter.com/5TZO14lpvS— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) October 15, 2019
वहीं सारा के साथ दिवंगत अभिनेता के लिंकअप की ख़बर सार्वजनिक होने के बाद ऐसे भी कई वीडियो सामने आये जिसमें सारा की सौतेली माँ करीना कपूर सुशांत के बारे में कुछ कह रहे हैं। बता दें अभी तक जितने भी वीडियो आये उसमें करीना कभी सुशांत की तारीफ नहीं करती है बल्कि हर बार उन्हें नीचा ही दिखाती है। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें करीना बॉलीवुड स्टार्स को रैंकिंग दे रही है जिसमें उन्होंने सुशांत को सबसे आखरी वाली रैंकिंग में रखा है। बस इसी बात से सुशांत के चाहने वाले भड़के हुए है और वे करीना के खिलाफ जम कर सोशल मीडिया पर आवाज उठा रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि वायरल वीडियो क्लिप करण जौहर के शो कॉफी विथ करण से है। जिसमें करीना कपूर खान अपने भाई रणबीर कपूर के संग पहुंची हुई थी। शो के प्रारूप अनुसार करण करीना से कई सवाल करते हैं जिनके जवाब वे देती हैं। इसके बार करण करीना से कहते हैं कि अब उन्हें बॉलीवुड के इन अभिनेताओं को उनके लुक्स के हिसाब से रैंकिंग देनी है। इसके लिए करण जौहर करीना कपूर के सामने पांच एक्टर्स के नाम भी सामने रखते है। जिसमें अर्जुन कपूर, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आदित्य रॉय कपूर और सुशांत सिंह राजपूत।
इसी सवाल का जवाब देते हुए करीना कपूर नंबर वन पर अर्जुन कपूर को रखती है, सेकंड पर सिद्धार्थ मल्होत्रा, थर्ड पर आदित्य रॉय कपूर और फिर वरुण धवन एंड सुशांत सिंह राजपूत का नाम लेती है।