सेट पर सबके सामने एक दूसरे से भिड़ गई थी करिश्मा और रवीना, इस वजह से जम कर बरसाए थे लात घूंसे
बॉलीवुड में अक्सर कहा जाता है कि एक अभिनेत्री कभी दूसरी अभिनेत्री को पसंद नहीं कर सकती। अनुमन अभिनेत्रियों के बीच मनमोटाव की खबरें सुर्खियां बनाती रहती हैं। किसी ना किसी बात से अभिनेत्रियों की आपसी खुन्नस पनपने लगती है और फिर यह इतनी बढ़ जाती है कि इनके रिश्तों की खटास सार्वजानिक मंच पर भी साफ झलकने लगती है। अक्सर ऐसा मौका जब सामने आता है तब दो बड़ी अभिनेत्रियां एक साथ एक फ़िल्म में काम करती हैं, ऐसे मौके पर दो अभिनेत्रियों के बीच अनबन होना लगभग सामान्य है। ऐसे कई किस्से बॉलीवुड के गलियारों में भरे पड़े हैं, इन्ही में से एक किस्सा करिश्मा कपूर और रवीना टंडन का भी है। तो आइए जानते हैं इन दिग्गज अभिनेत्रियों की तकरार के बारे में।
90 के दशक में रवीना टंडन और करिश्मा कपूर दोनो ही शीर्ष की अभिनेत्रियां थी। और फिलाल अब मैच्युरिटी आने के बाद दोनों सार्वजनिक मौके पर ऐसे प्रिटेंड करती हैं जैसे वे एक दूसरे की पक्की सहेली हो। मगर एक दौर ऐसा भी था जब इन दोनों के मनमोटाव की खबर खूब सुर्खियों में थी, कहा तो यह भी जाता है कि दोनों एक दूसरे को चप्पल लगाने को भी एक बार तैयार हो गयी थी। इस बात की पुष्टि खुद करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने की थी। दरअसल यह वो दौर था जब दोनों साथ में फ़िल्म कर रही थी, उस दौरान बात इतनी बढ़ गयी थी कि हाथापाई की नौबत आन पड़ी थी।
दरअसल करण जौहर के शो कॉफी विद करण में जब फरहान खान बतौर गेस्ट आई हुई थी। उनसे शो के होस्ट करण ने सवाल किया कि क्या उन्होंने दो अभिनेत्रियों को आपस में झगड़ा करते हुए लाइव देखा है? इस सवाल के जवाब में फरहा खान ने करिश्मा कपूर और रवीना टंडन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा दर्शकों को सुनाया था।
फराह खान के अनुसार ‘एक फिल्म की शूटिंग के दौरान करिश्मा कपूर और रवीना टंडन के साथ एक सॉन्ग पर काम कर रहे थे। तब दोनों की आपस में काफी कहा सुनी हो गई थी। दोनों किसी टीनेजर की तरह लड़ रहे थे। वहाँ दोनों एक दूसरे पर विग फेंक रहे थे, जिसपर मोतियां लगे हुए थे।’ फराह आगे बताती है कि ‘कोई विग से एक दूसरे को दे रहा था, तो कोई अपनी हिल से सामने वाले का पैर कुचलने की कोशिश कर रहा था। ये सब एकदम बचकाना था। मैं ये बात दावे के साथ बोल सकती हूं कि यदि अब वे दोनों (करिश्मा रवीना) इन चीजों को याद करेंगी तो बहुत हँसेंगी।’