सलमान से भी ज़्यादा हैंडसम है कटरीना का बॉडीगॉर्ड, खुद को समझता है शाहरुख़ खान
बॉलिवुड इंडस्ट्री में सभी बड़े सितारों की सुरक्षा का जिम्मा उनके बॉडीगार्ड के पास रहता है. वो उन्हें सामने से आ रही हर परेशानी से बचाते हैं. ऐसे में बॉडीगार्ड को लेकर लोगों के दिमाग में एक इमेज बन जाती है कि कोई लंबा-चौड़ा आदमी वो भी खड़ूस दिमाग वाला. लेकिन आपने वो बॉडीगार्ड फिल्म तो देखी ही होगी. जिसमें खुद सुपरस्टार सलमान खान बॉडीगार्ड के रोल में नज़र आए थे. जहां वो करीना कपूर खान को बचाते नज़र आते हैं और फिर करीना उनकी पर्सनेलिटी और गुड लुक्स देख उन्हीं से प्यार कर बैठती हैं. वो तो रील लाइफ थी. लेकिन आज हम आपको जिस सितारें के बॉडीगार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं. वो असल में किसी हीरो से कम नहीं लगते. हम बात कर रहे हैं स्टनिंग एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के बॉडीगार्ड की, जो दिखने में काफी ज्यादा हैंडसम हैं.
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ हमेशा से ही अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग लाखों- करोड़ों में है. ऐसे में उनकी हर वक्त सुरक्षा करने के लिए मौजूद उनके बॉडीगार्ड भी काफी ज्यादा गुड लुकिंग हैं, जिन्हें देखकर एक बार को आप धोखा खा जाएंगे कि कहीं ये कोई एक्टर तो नहीं, लेकिन ऐसा नहीं है. एक्ट्रेस के इस बॉडीगार्ड का नाम दीपक सिंह है. वही हैं जो कैट को फैन्स की भीड़ से निकालने से लेकर पार्टी, इवेंट में उनकी सुरक्षा करने तक का सभी काम करते हैं. आपको बता दें कि कैटरीना कैफ को उनपर काफी भरोसा है. दीपक सिंह हमेशा साये की तरह उनके आगे पीछे रहते हैं. वो एक पल के लिए भी कैट को अकेला नहीं छोड़ते है. वहीं अगर बात करें दीपक सिंह की सैलेरी की तो कैटरीना कैफ उन्हें इस काम का अच्छा खासा अमाउंट पे करती हैं. एक्ट्रेस अपने बॉडीगार्ड को 1 करोड़ रुपय सालाना देती हैं.
कैटरीना कैफ के ये बॉडीगार्ड अक्सर एक्ट्रेस की कोई न कोई फोटो में दिख ही जाते हैं. वहीं दीपक सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैट के साथ काफी तस्वीरें डाल रखी हैं. आपको बता दें कि दिपक सिंह की हाइट 6 फुट से भी ज्यादा है. जब एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वो लोगों से अलग दिखने के लिए क्या करते हैं तब दीपक ने बताया, ‘मैं लोगों से अलग दिखने के लिए अच्छी तरह कपड़े पहनता हूं. अगर आप एक सामान्य सफारी सूट पहनकर निकलते हैं तो आप बस किसी सिक्योरिटी गार्ड जैसे ही दिखाई पड़ेंगे. इसलिए यदि आप उनके साथ ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको थोड़ा प्रजेंटेबल दिखने की जरूरत होती है.‘