करण जौहर के एक्स बॉयफ्रेंड के साथ अफेयर की खबरों पर कियारा ने तोड़ी चुप्पी, खुल कर बताई दिल की बात
बॉलीवुड की नई उभरती अदाकारा कियारा आडवाणी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने अपनी काबिलियत और ‘एमएस धोनी’ (M.S Dhoni), ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh), ‘गुड न्यूज’ जैसी फिल्मों में जबरदस्त परफॉर्मेंस दे कर बॉलीवुड में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस साल इंडस्ट्री में कियारा आडवाणी ने अपने 7 साल भी पूरे कर लिए हैं। कियारा लगातार बॉलीवुड फिल्मों से लोगों को इंटरटेन करने का काम कर रही हैं, उनकी आने वाली फिल्म शेरशाह होगी जो रिलीज के लिए तैयार है।
View this post on Instagram
बता दें यह फ़िल्म परमवीर चक्र से नवाजे गए भारत के बहादुर कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है। कियारा इस फ़िल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा की मंगेतर डिंपल चीमा का किरदार निभाती हुई नजर आएगी। कियारा और सिद्धार्थ के चाहने वाले इन दोनों को बड़े पर्दे ओर देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। हाल ही में कियारा ने मीडिया के साथ इस फ़िल्म और उनके को एक्टर सिद्धार्थ के साथ रिलेशनशिप पर खुल कर अपनी बात रखी।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ के बारे में बात करते हुए कियारा ने ई टाइम्स को बताया कि “सिद्धार्थ अपने हर सीन को परफेक्ट दिखाने के लिए के लिए बहुत तैयारी करते हैं। वह बहुत सारी किताब पढ़ते हैं। यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा मैं किसी फिल्म में काम करना पसंद करती हूं। एक दोस्त के तौर पर मैं यह जरूर कहूंगी कि बॉलिवुड में वह मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं। वह बहुत बिंदास व्यक्ति हैं और मुझे उनके साथ टाइम स्पेंड करना बहुत अच्छा लगता है।”
View this post on Instagram
7 सालों में कियारा ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई है, और यही वजह है कि आने वाले समय में भी वे काफी व्यस्त है। शेरशाह के बाद कियारा जल्द ही वरुण धवन के साथ ‘जुग जुग जीयो’ और कार्तिक आर्यन के साथ ‘भूल भुलैया 2’ में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही कियारा के जन्मदिन के मौके पर राम चरण के साथ उनकी पैन इंडिया फिल्म ‘RC15’ की घोषणा की गई थी।