9 साल पहले से ललित मोदी चाहते थे सुष्मिता सेन के साथ संबंध बनाना, इस चीज़ को करने के लिए किया था एक्ट्रेस को मजबूर
आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने बीती रात एक पोस्ट शेयर कर मनोरंजन जगत में खलबली मचा दी। ललित मोदी ने इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर सुष्मिता सेन संग तस्वीर शेयर कर बता दिया कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। अब जबसे दोनों के डेटिंग की खबरें सामने आई हैं सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। सुष्मिता के फैंस उनके ललित मोदी संग रिश्ते को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
ललित सुष्मिता से 10 साल बड़े हैं ऐसे में दोनों के रिलेशनशिप को लेकर काफी सारी बातें कहीं जा रही हैं। ललित और सुष्मिता के रिलेशनशिप के खुलासे के बाद से यूजर्स अब ललित मोदी के पुराने ट्वीट और तस्वीरें भी खोज खोज कर निकाल रहे हैं। इन पुरानी तस्वीरों को देखकर पता चल रहा है कि दोनों कई सालों से रिलेशनशिप में थे। अब दोनों के अफेयर की खबरें सामने आने के बाद से ललित मोदी का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहा ललित मोदी का पुराना ट्वीट
दरअसल ललित मोदी के जो ट्वीट वायरल हो रहे हैं वो करीब 9 साल पुराने है। साल 2013 में ललित ने ट्विटर पर सुष्मिता सेन को टैग करते हुए लिखा था- मैं कमिट करता हूं, आप बहुत दयालु हैं। हालांकि वादे तोड़ने के लिए ही होते हैं। कमिटमेंट्स पूरे किए जाते हैं। चीयर्स लव, 47 के नाम एक। इसके साथ ही सुष्मिता सेन ने भी उनके ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा था- gotcha 47। इसके बाद ललित मोदी ने सुष्मिता को टैग करते हुए लिखा था- मेरे मैसेज का रिप्लाई करो।
Okay I commit 😋😋"@thesushmitasen: @LalitKModi u r too kind:)) however, promises are meant to be (cont) pic.twitter.com/JrgEwC1btR
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) April 27, 2013
अब सालों बाद जब ललित मोदी और सुष्मिता सेन के रिलेशनशिप की बातें सामने आई हैं तो ये पुराने ट्वीट वायरल हो रहे हैं। वहीं यूजर्स भी ट्वीट पर जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- अच्छा तो ये सब 2013 से चल रहा है। एक अन्य शख्स ने लिखा- 2013 से दोनों लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप में हैं। एक यूजर ने लिखा- सही खेल गए मोदी साब। एक अन्य शख्स ने लिखा- 9 साल तक इंतजार किया, उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए।
यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट्स
अब फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि सुष्मिता और ललित मोदी एक दूसरे को करीब 9 साल से डेट कर रहे हैं। दोनों के रिलेशनशिप की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया है। बता दें कि ललित कुमार मोदी बिजनेसमैन और आईपीएल के फाउंडर रहे हैं। उनकी शादी मीनल से हुई थी जिनका साल 2018 में कैंसर से निधन हो गया था।
— Professor ngl राजा बाबू 🥳🌈 (@GaurangBhardwa1) July 14, 2022
https://twitter.com/nil_p8/status/1547613011837218821?t=sSAxwrXjLdXdEilKHHJkFg&s=19
बता दें कि बीती रात ललित कुमार ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- लंदन में ग्लोबल टूर के बाद वापस आया हूं। इसमें मालदीव्स और सार्दिनिया शामिल है। मैं अपने परिवार के साथ यहां गया था। मैं आपको बताना चाहता हूं कि साथ में मेरी धर्मपत्नी सुष्मिता सेन भी मौजूद थीं। एक नई शुरुआत, नई जिंदगी, मेरे पैर जमीन पर नहीं पड़ रहे। अब ललित मोदी के इस अचानक किए खुलासे ने फैंस के होश उड़ा दिए। हालांकि बाद में उन्होंने दूसरा ट्वीट कर लोगों को बताया कि अभी उन्होंने सुष्मिता से शादी नहीं की है लेकिन ये भी जल्द ही होने वाला है। फिलहाल इस ट्वीट पर एक्ट्रेस की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।