लता मंगेशकर ने दिलीप कुमार साहब के लिए सिखी ‘उर्दू’, यह है वो पूरा किस्सा
बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी गायिका लता मंगेशकर ने अपनी फनकारी से लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बना ली है। फैंस स्वर कोकिला की आवाज़ के दीवाने हैं। आज वो इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वो अपने गानों के जरिए इस दुनिया में हमेशा रहेंगी। उनके जाने के बाद उनकी कई अनदेखी तस्वीरें और वीडियोज़ जमकर वायरल हो रही हैं। इसी बीच उनसे जुड़ी एक बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें ट्रैजिडी किंग दिलीप कुमार भी शामिल हैं। स्वर कोकिला से जुड़े इस खुलासे ने उनके फैंस के आंखों में आंसु ला दिए हैं।
आपको बता दें कि स्वर कोकिला का टाइटल अपने नाम कराने वाली लता मंगेशकर को उनके फैंस और बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार भी दीदी कहकर बुलाते हैं। लता मंगेशकर ने अपनी आवाज़ के चलते पद्म विभूषण, पद्म भूषण, दादा साहेब फाल्के जैसे बड़े अवार्ड अपने नाम किए हैं। गौरतलब है कि आज सुबह लता मंगेशकर ने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांसे ली। जिसके बाद उनकी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ पूरा देश शोक में है। उनके इस दुनिया से जाने पर सभी न्यूज़ चैनल से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह लता दीदी के लिए शोक व्यक्त किया जा रहा है। इसी दौरान उनसे जुड़ी कई बातें सामने आई हैं। जिनमें से उनका एक खुलासा काफी ज्यादा चर्चा में है।
बता दें कि उनसे जुड़ी ये बात हाल की नहीं बल्कि पुरानी है। खुलासे के बारे में बात करें तो लता मंगेशकर ने एक बार बताया था कि एक बार वो ट्रेन में सफर कर रही थी। जिस दौरान दिलीप कुमार भी उसी ट्रेन में थे। बता दें कि उस समय बड़े-बड़े लोग भी सफर करने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल ही किया करते थे। लता दीदी ने आगे बताते हुए कहा था कि दिलीप कुमार से उनकी मुलाकात अनिल विश्वास ने करवाई थी और दिलीप कुमार को बताया था कि लता मंगेशकर बहुत अच्छा गाती हैं।
जिसके बाद दिलीप कुमार ने उनसे पूछा था कि कहा से हैं ये? उन्होंने बताया था कि ये महाराष्ट्र से हैं। फिर दिलीप कुमार ने उनसे पूछा कि उनसे ‘तफल्लुज’ कैसे होगा। दिलीप कुमार के मुंह से इस उर्दू शब्द को सुनने के बाद लता घर जाकर शफी भाई नामक एक व्यक्ति से मिली और उनसे उर्दू सिखाने की बात कही। जिससे वो आने वाले समय में अपने गानों में उर्दू शब्द का इस्तेमाल कर सकें। स्वर कोकिला ने मेहनत की और उर्दू सीखी। बता दें कि लता मंगेशकर ने 36 भाषाओं में 50 हजार से भी ज्यादा गाने गाए हैं और तकरीबन 1 हजार फिल्मों में अपनी आवाज़ दी।