‘दर्द भुलाने के लिए लेते हैं ड्रग’ बोल कर बुरी फंसी पूजा भट्ट, यूजर्स ने पूछा – क्या आप भी…
सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या का केस में अब ड्रग्स एंगल आ चुका है। जिसकी जांच नारकोटिक्स डिपार्टमेंट यानी की NCB कर रही है। वहीं बॉलीवुड में फैले ड्रग्स को ले कर इंडस्ट्री भी दो भागों में बंट चुकी है। इसी बीच पूजा भट्ट ने एक ट्वीट कर सबको हैरान कर दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में उन लोगों की बात उठाई जो जीवन के दर्द को दूर करने के लिए ड्रग्स का सेवन करते हैं।
Does anyone care about people who live on the ultimate fringe of society,who use drugs to make the pain of living go away? The ones who are too battered & broken to chase dreams but chase substances amidst much poverty & squalor? Anyone interested in their rehabilitation?
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) September 16, 2020
पूजा भट्ट ने अपने ट्वीट में लिखा कि – ‘क्या कोई ऐसे लोगों की परवाह करता है, जो समाज के अंतिम हाशिये पर रहते हैं, ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं ताकि उनके जीवन का दर्द दूर हो जाए? वो जो अपने सपनोंं को पाने के लिए बहुत ही टूटे हुए होते हैं, गरीबी और दुख के बीच इन पदार्थों का पीछा करने लगते हैं? क्या कोई इनको ठीक करने में दिलचस्पी रखता है?
मगर इस ट्वीट से सवाल यह उठता है कि क्या पूजा भट्ट को यह लगता है कि ड्रग दर्द दूर करने की दवा है? मगर पूजा भट्ट को यह दलील देने से पहले सोचना चाहिए था कि ड्रग का काम सिर्फ और सिर्फ अंधकार में ले जाना है। इससे दर्द बढ़ते हैं ना की कम होते हैं। वहीं चमकती धमकती दौलत की गौद में पलती इंडस्ट्री के लोगों को किस बात का दर्द है जो वो ड्रग्स लेते हैं। ड्रग्स एक कानून अपराध है, ड्रग्स लेने वाला प्रत्येक व्यक्ति ना सिर्फ खुद को नष्ट करता है बल्कि अपने परिवार और समाज को भी नष्ट कर देता है। ड्रग्स लेने वाला प्रत्येक व्यक्ति गुनहगार है चाहे ऊंचे तबके का हो या निचे तबके का।
Thank u pooja jiii.. For exposing drugs addicted bollywood indirectly…😂
— Nivedita Saxena (@NiveditaSaxena8) September 16, 2020
Last i heard Bollywood does lot of charity for the nation. Why not show some real charity by helping expose the drug nexus and build rehabilitation centres for these battered and broken people?
— RiseAgainstInjustice (@Aloha_3005) September 16, 2020
Do uh any interest actually in this???
1st of all ask urself…It's those ppl who came in Bullywood to make their dreams true and ppl like you destroyed them killed them…So before asking public ask ur mind 1st..That wherever r uh now just becoz of public..— Sanjana (@Sushanjana47) September 16, 2020
गौरतलब है कि सुशांत केस की मुख्य आरोपी तथा सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती अभी जेल की हवा खा रही है यानी उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं रिया कई बॉलीवुड सितारों के नाम भी ले चुकी है, जिससे अब गिरफ्तारी की तलवार लगातार दूसरे स्टार्स पर लटक रही हैं। इस बीच अब महेश भट्ट की बेटी बॉलीवुड अभिनेत्री और फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने भी इस तड़कते भड़कते मुद्दे पर अपना रिएक्शन दिया है।