अरबाज से तलाक की वजह से नहीं बल्कि इस वजह से टूट गयी थी मलाइका, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
मालाइका अरोड़ा उन अभिनेत्रियों में से एक है जो अपनी निजी जिंदगी को अक्सर निजी ही रखना पसंद करती है, ऐसे कम ही मौके होते हैं जब वे अपने जिंदगी के अनुभवों को लोगों के साथ साझा करती हो। मगर इस बार उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना दर्द बयां करते हुए उस वक्त के बारे में बात की है जब वे संक्रमित हो गयी थी, और उसके दंश को झेल रही थी। उन्होंने अपनी पोस्ट में उस दौर को याद करते हुए बताया कि कैसे वे उस समय पूरी तरह कमजोर हो चुकी थी। और मानसिक तौर पर भी वे अपना होंसला खो चुकी थी। मालाइका ने उस समय की, फिर उस पर जीत और फिर इसके बाद की लाइफ सब पर खुल कर बातें की।
उन्होंने एक लंबी पोस्ट करते हुए लिखा “मैं अक्सर ये सुनती हूं कि ‘आप बहुत खुशकिस्मत हैं’, ‘आपके लिए बहुत आसान रहा होगा’। जी हां, मैं जीवन में कई चीजों के लिए आभारी हूं। लेकिन इसमें किस्मत का बहुत छोटा रोल होता है। और आसान? ऐसा बिल्कुल भी नहीं था। मैं 5 सितंबर को पॉजिटिव हुई और यह बहुत बुरा था। जो भी संक्रमण से रिकवरी को आसान कहता है वह या तो खुशकिस्मती से बहुत अच्छी इम्यूनिटी वाला है या फिर संक्रमण के संघर्षों से वाकिफ नहीं। मैं इससे गुजरी हूं और यह बिल्कुल भी आसान नहीं था।’
View this post on Instagram
मालाइका अपनी बात रखते हुए आगे कहती है ‘संक्रमण ने शारीरिक रूप से मुझे तोड़कर रख दिया था। दो कदम चलना बेहद मुश्किल काम लगता था। उठना, बस अपने बिस्तर से उठना या खिड़की पर खड़े होना एक जर्नी जैसा था। मेरा वजन बढ़ गया था और कमजोरी महसूस हो रही थी। मेरा स्टैमिना खत्म हो गया था। मैं अपने परिवार और बाकी चीजों से दूर थी।’
View this post on Instagram
’26 सितंबर को फाइनली मेरा टेस्ट नेगेटिव आया और मैं बहुत ग्रेटफुल थी कि आखिर मैंने कर दिखाया। लेकिन वीकनेस बनी रही। मैं निराश थी कि मेरा शरीर वैसे सपोर्ट नहीं कर रहा जैसे मेरा दिमाग फील कर रहा था। मुझे डर था कि शायद मुझे कभी पहले जैसी ताकत वापस नहीं मिलेगी। मैं सोचती थी कि 24 घंटे में एक एक्टिविटी खत्म भी कर पाऊंगी या नहीं।’
View this post on Instagram
अपने पहले वर्क आउट के बारे में बात करते हुए मालाइका ने कहा ‘मेरा पहला वर्कआउट बहुत खतरनाक था। मैं कुछ भी ठीक से नहीं कर पाई। मैं टूट गई थी लेकिन दूसरे दिन मैंने वापसी की और खुद से कहा, मैं खुद को बनाने वाली हूं। इसके बाद तीसरा, चौथा और पांचवा दिन और आगे भी। मुझे नेगेटिव हुए 32 हफ्ते हो गए हैं। मैं फाइनली पहले जैसा फील करने लगी हूं। चार अक्षरों के शब्द जिसने मुझे पुश किया, वो था होप। एक आशा कि सब ठीक हो जाएगा, जबकि मुझे फील हो रहा था कि कुछ ठीक नहीं है।’ मालाइका ने अपने इस पोस्ट में उन लोगों का शुक्रिया भी किया जो उस वक्त अभिनेत्री के साथ मौजुद थे। साथ ही जो अभी संक्रमित है उनके जल्द ठीक होने की ईश्वर से प्रार्थना भी की।