NCB ने लगाया आर्यन पर बड़ा आरोप, कहा – ड्रग्स का धंधा करता है शाहरुख का बेटा
2 अक्टूम्बर को NCB द्वारा की गई कार्यवाही की चर्चा पूरे देश में अब तक है। इस मामले में क्रूज से जांच टीम ने शाहरुख के बेटे आर्यन को भी गिरफ्तार किया था। तब से ले कर अब तक आर्यन जेल में ही बंद है। आज NCB की तरफ से इस मामले में कोर्ट को जवाब सौंपा गया जिसमें उन्होंने आर्यन की गिरफ्तारी का खुल कर विरोध किया। अपने जवाब में NCB ने कोर्ट को बताया कि यह सच है छपेमारी के दौरान आर्यन के पास से ड्रग बरामद नहीं हुए, मगर इसके बावजूद भी अभिनेता का बेटा और उसके अन्य साथी इस मामले में सीधे तौर मुख्य साजिशकर्ता हैं।
NCB ने कोर्ट को बताया कि आर्यन खान पर कॉन्ट्रैबेंड की खरीद तथा उसका इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया गया है। वहीं आर्यन के दोस्त अरबाज़ मर्चेंट के पास से छापेमारी के दौरान मादक पदार्थ बरामद हुआ है। एनसीबी ने कहा कि अभी इस मामले में विदेशों में लेनदेन से संबंधित जांच की जांच की जानी चाहिए और जांच टीम फिलहाल इसी दिशा में आगे बढ़ रही है।
View this post on Instagram
अभी प्राप्त हुई ताजा अपडेट के अनुसार विशेष नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) अदालत आर्यन खान और उसके अन्य साथियों की जमानत याचिका पर दोपहर 2:45 बजे सुनवाई फिर से शुरू करेगी। इस सुनवाई में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सी सिंह के अदालत में पेश होने की संभावना बताई जा रही है।
View this post on Instagram
इसके साथ ही एनसीबी द्वारा मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स मामले में सतत कार्यवाही चल रही है। इसी सिलसिले में एक बार फिर जांच टीम ने फिल्म निर्माता और बांद्रा के बिल्डर इम्तियाज खत्री को पूछताछ के लिए तलब किया है। बता दें कि यह तीसरी बार है जब खत्री को एक बार फिर NCB के अधिकारियों के सवालों का सामना करना पड़ेगा। गौरतलब है कि मंगलवार को भी फ़िल्म निर्माता इम्तियाज खत्री से एनसीबी ने तीन घंटे तक पूछताछ की और फिर उन्हें जाने दिया था। मगर खबर है कि उन्हें एक बार फिर से एजेंसी के सामने पेश होना होगा क्योंकि उनका विस्तृत बयान दर्ज किया जाना बाकी है।
View this post on Instagram
कोर्ट के सामने एनसीबी की तरफ से जवाब देते हुए कहा गया कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने क्रूज शिप पर ड्रग्स का सेवन किया था। यह नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट, 1985 के तहत भारत में एक अपराध की श्रेणी में आता है। एनसीबी ने आर्यन खान पर अवैध ड्रग्स की बिक्री और इसे रखने का भी आरोप लगाया है।