एक्टर ही नहीं बल्कि प्रड्यूसर भी हैं पंचायत के उप-प्रधान, कंगना की इस फ़िल्म में लगा चुके हैं अपना पैसा
बदलते वक्त के साथ अब ओटीटी का जमाना आ चुका है। लोग फिल्मों के साथ साथ वेब सीरीज देखना भी काफी पसंद कर रहे हैं। सिर्फ हॉलीवुड सीरीज ही नहीं बल्कि भारतीय कंटेंट को भी फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। इन दिनों अमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पंचायत 2 को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इसका पहला सीजन लोगों के बीच इतना चर्चित हुआ था कि फैंस तुरंत ही दूसरे सीजन की मांग करने लगे थे। वहीं अब दूसरा सीजन भी लोगों को खूब पसंद आया।
सीरीज के हर एक किरदार जैसे अभिषेक, प्रधानपति, रिंकी को फैंस का खूब प्यार मिला। इस सीरीज में एक किरदार ऐसा भी है जिसके अनोखे अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं पंचायत सीरीज के उप प्रधान प्रह्लाद पांडे की जिनकी एक्टिंग के फैंस कायल हो गए हैं। उप प्रधान का किरदार निभाने वाले अभिनेता फैसल मलिक ने आलोचकों का भी दिल जील लिया है।
प्रोडक्शन से एक्टिंग में आ गए फैसल
हालांकि फैसल मलिक के बारे में बहुत सी बातें ऐसी हैं जिनके बारे में शायद आपको जानकारी ना हो। फैसल मलिक ने एक्टिंग शौक से नहीं शुरू की थी बल्कि दोस्तों के कहने पर उन्होंने अपने प्रोजेक्ट में एक्टिंग की। दरअसल फैसल की अपनी प्रोडक्शन कंपनी है- हमारी फिल्म कंपनी जो वो अपनी पत्नी के संग मिलकर चलाते हैं।
आपको जानकर हैरानी हो सकती है लेकिन फैसल बॉलीवुड की कई फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं। उन्होंने कंगना रणौत, ऋचा चड्डा जैसी एक्ट्रेसेज की फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। इतना ही नहीं उनकी प्रोडक्शन कंपनी ने कई टीवी शोज और फिल्में प्रोड्यूस की हैं। कंगना की रिवॉल्वर रानी भी उनके प्रोडक्शन हाउस की फिल्म है साथ ही सात उच्चके फिल्म भी उनकी ही प्रोडक्शन कंपनी से बनी है।
पत्नी के साथ मिलकर चलाते हैं प्रोडक्शन हाउस
सिर्फ यही नहीं फैसल कई वेब सीरीज की स्क्रिप्ट भी लिख चुके हैं। हैरानी की बात ये है कि लोगों के बीच ओटीटी की चर्चा पिछले कुछ सालों से शुरू हुई लेकिन फैसल ने दस साल पहले ही सीरीज लिख दी थी। उन्होंने शो का इंट्रो भी तैयार कर लिया था लेकिन सभी प्लेटफॉर्म से वो रिजेक्ट हो गए थे। बता दें कि अनुराग कश्यप की जबरदस्त फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रोडक्शन संभालने की जिम्मेदारी फैसल को मिली थी। हालांकि एक दिन शूटिंग के वक्त एक एक्टर के अचानक भाग जाने से पूरा क्रू परेशान हो गया था। ऐसे में अनुराग कश्यप और उनकी बहन ने फैसल को एक्टिंग के लिए मनाया। वहीं दोस्ती का मान रखने के लिए फैसल ने हां कर दी।
फिल्म में जबरदस्त एक्टर्स के होने के बाद भी उनके दरोगा वाले किरदार को काफी पसंद किया गया और एक्टिंग के दरवाजे उनके लिए खुल गए। इसके बाद वो और भी वेब सीरीज में नजर आए लेकिन उनका ध्यान हमेशा से ही अपनी प्रोडक्शन कंपनी में रहा। गौरतलब है कि पंचायत सीरीज के मेकर्स फैसल के अच्छे दोस्त हैं और वो चाहते थे कि इसमें उप प्रधान का किरदार वही निभाएं। ऐसे में एक बार फिर फैसल ने अपने दोस्त का दिल रखा और ये किरदार निभाया जो फैंस के बीच इतना फेमस हो गया।
अब फैंस फैसल को और भी दूसरे किरदारों में देखने के लिए उत्साहित हैं। उम्मीद है कि फैसल जल्द किसी और वेब सीरीज में भी जबरदस्त एक्टिंग करते नजर आएंगे।