आर्यन की गिरफ्तारी पर NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने कहा – सेलिब्रिटी को भी नियम तोड़ने की इजाजत नहीं
शनिवार के दिन NCB ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए एक हाईप्रोफाइल पार्टी का भांडा फोड़ कर दिया है। इस हाई प्रोफाइल मामले में एक ही नाम जो प्रमुख चर्चा का विषय बना हुआ है, वो है शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से ही लगातार आर्यन के समर्थन में बॉलीवुड के सेलिब्रिटी आ रहे हैं। कुछ स्टार्स तो NCB की कार्यवाही पर ही सवाल उठा रहे हैं। मीका सिंह से ले कर सुनील शेट्टी तक हर कोई आर्यन खान का बचाव करता दिख रहा है। हृतिक रोशन की बीवी सुजैन को भी लगता है कि आर्यन को फंसाया जा रहा है। वहीं इस पूरे मामले में अब इस कार्यवाही को अंजाम देने वाले NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने अपना पक्ष रखा है। और इस कार्यवाही पर उंगली उठाने वाले सभी लोगों को करारा जवाब दिया है।
View this post on Instagram
बता दें कि समीर वानखेड़े नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर है। इन्हीं के नेतृत्व में NCB ने क्रूज पार्टी पर छापेमारी की और आर्यन सहित 8 लोगों को अपनी हिरासत में लिया। गौरतलब है कि समीर वानखेड़े और उनकी टीम सुशांत मामले के बाद स3 लगातार बॉलीवुड को ड्रग फ्री बनाने की कोशिश में लगी हुई है। इस दौरान कई बड़े सितारों को तलब कर उनसे इस मामले में पूछताछ भी की जा चुकी है। मीडिया से बात करते हुए समीर ने कहा को कोई फेमस है तो इसका यह मतलब नहीं की वो नियम तोड़ सकता है।
View this post on Instagram
काफी समय से यह भी कहा जा रहा है कि समीर और उनकी टीम लगातार बॉलीवुड को टारगेट कर रही है। इसका जवाब देते हुए समीर वानखेड़े ने कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं जहां यह कहा गया कि हम बॉलीवुड को टारगेट कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल विचारों के बारे में बात नहीं करते हैं, अभी तथ्यों पर बात करते हैं और सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं आंकड़े।
View this post on Instagram
समीर वानखेड़े ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि ‘पिछले साल हमने 10 महीने में कुल 105 मामले दर्ज किए हैं यानी हर महीने औसतन 10-12 मामले। अब आप ही बताइए, उन 105 मामलों में से कितने सेलिब्रिटी हैं? मैं बताता हूं, मुट्ठी भर भी नहीं हैं। इस साल हमने 310 से भी ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें कितने सेलिब्रिटीज हैं? लोग केवल यही बात करत हैं। हमने इस साल 150 करोड़ रुपये के अवैध पदार्थ जब्त किए हैं। क्या किसी ने इसके बारे में बात की है?
View this post on Instagram
समीर वानखेड़े आगे कहते हैं कि ‘आज मीडिया शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की स्टोरी चला रहा है। इससे दो दिन पहले ही हमने पांच करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त की थी और देश के किसी भी मीडिया हाउस ने इस पर कोई बात नहीं की थी। पिछले हफ्ते हमने छह करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त किए, जिसके तार अंडरवर्ल्ड तक से जुड़े हुए थे। मीडिया एनसीबी के बारे में तभी लिखता है जब हमारे केस में कोई बड़ा नाम शामिल होता है। तो हर कोई जो हमें देखता है, उसे लगता है कि हम केवल बड़े नामों को चेज करते हैं और ऐसा लगता है कि हम उन्हें निशाना बना रहे हैं, पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बड़े नाम उन लोगों का बहुत छोटा सा हिस्सा हैं जिन्हें हम पकड़ लेते हैं।’