पैंगबर मोहम्मद मामला: तीनों खान की चुप्पी पर नसीरुद्दीन शाह ने जताया एतराज, बोले- मैं समझ नहीं पाता हूं कि…
भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता रही नुपूर शर्मा ने कुछ दिनों पहले एक टीवी डिबेट के दौरान मोहम्मद पैगंबर पर विवादित टिप्पणी कर दी थी। उनकी इस टिप्पणी के बाद कानपूर में हिंसा भड़ गई। इतना ही नहीं भारतीय मुसलमानों के अलावा 12 से अधिक देशों में उनके बयान पर आपत्ति जताई गई। ऐसे में बीजेपी ने नुपूर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया। अब इस मामले पर दिग्गज सितारों की भी राय आना शुरू हो चुकी है।
सीनियर कलाकार नसीरूद्दीन शाह ने नुपूर शर्मा द्वारा पैंगबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी पर खान स्टार्स की चुप्पी को गलत बताया है। उन्होंने इंडस्ट्री के तीन खान यानि शाहरुख, सलमान और आमिर की इस विवाद पर साधे जाने वाली चुप्पी पर एतजार जताया है। उन्होंने कहा कि-मैं ये समझ नहीं पा रहा हूं कि आखिर ये लोग अपनी अंतरात्मा को कैसे समझा पाते होंगे।
नसीरुद्दीन शाह ने जताई आपत्ति
हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने तीनों खान सुपरस्टार्स को लेकर कहा कि- मैं उनके बारे में नहीं बोलता। वो जिस स्थिति में है मैं उस स्थिति में नहीं हूं। मुझे लगता है कि वो सोचते होंगे कि अगर कुछ बोलूंगा तो बहुत रिस्क होगा लेकिन मैं ये नहीं समझ पाता हूं कि वो लोग अपनी अंतरात्मा को कैसे समझाते होंगे। हालांकि मैं ये भी समझता हूं कि वो उस स्थिति में हैं जहां उनके कुछ बोलने पर बहुत कुछ खोने का का डर है।
आगे नसीरुद्दीन शाह ने आर्यन खान केस में शाहरुख को लेकर कहा, शाहरुख खान के साथ क्या हुआ। उन्होंने जिस तरह से चुप होकर सब कुछ सहा वो सराहनीय है। ये कुछ नहीं बल्कि विच हंटिंग थी। उन्होंने अपना मुंह बंद रखा जिस किसी ने भी मुंह खोला उसे जवाब मिल गया। सोनू सूद के ङर भी रेड डाली गई थी।
इन मुद्दों पर भी रखी बेबाक राय
आगे उन्होंने कहा कि- अगला नंबर मेरा हो सकता है। मैं नहीं जानता कि ऐसा होगा या नहीं लेकिन ऐसा कुछ होता है तो मेरे पास से उन्हें कुछ भी नहीं मिलेगा। अभिनेता इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के नए ट्रेंड को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो विजेता की तरह दिखना चाहते हैं। कश्मीरी हिंदुओं के साथ जो कुछ भी हुआ था उसका काल्पनिक अनुभव द कश्मीर फाइल्स में दिखाया गया था। उन्होंने कहा कि सरकार इसे प्रमोट भी कर रही है। ये छद् देशभक्ति का माहौल है।
गौरतलब है कि नसीरुद्दीन शाह ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ताशकंद फाइल्स में काम किया था। उन्होंने कहा कि मेरा अनुमान है कि आने वाले दिनों में देशभक्ति वाली फिल्में और भी रिलीज होंगी। बता दें कि जब भी देश में कोई विवाद हुआ है शाहरुख और सलमान की तरफ से हमेशा चुप्पी ही देखी गई है। कई बार आमिर खान इन मुद्दों पर राय देते नजर भी आए लेकिन उनकी बातों पर विवाद हो गया था। ऐसे में मान सकते हैं कि तीनों खान ने किसी भी मुद्दे पर अब चुप्पी साधे रखने का ही मन बना लिया है। दूसरी तरफ पैंगबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी का मामला बढ़ता जा रहा है। देखना होगा कि कब तक ये मामला शांत होता है।