अक्षय कुमार की फ़िल्म पृथ्वीराज का टीज़र देख फूटा लोगों का गुस्सा, यूजर बोले – एक महान योद्धा को मजाक बना दिया
पृथ्वीराज फिल्म का ट्रेलर बीते दिनों ही रिलीज़ हुआ है। फिल्म में खिलाड़ी कुमार के नाम से जाने जाने वाले अक्षय कुमार और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका में है। रिलीज़ के साथ ही जहां कुछ लोग ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ अक्षय कुमार की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया है। ये पूरा मामला हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं।
गौरतलब है कि किसी फिल्म की रिलीज़ की खबर सामने आने पर फैंस को मूवी के स्टारकास्ट, उनके लुक, स्टोरी लाइन जानने का इंतज़ार रहता है। वो हमेशा अपने स्टार्स से कुछ अलग करने की अपेक्षा करते हैं। ऐसे में अगर स्टार उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाते हैं तो वो उन्हें लताड़ भी लगाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ अक्षय कुमार के साथ, जब उनकी अपकमिंग फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ। जिसमें उनका लुक काफी हद तक हाउसफुल 4 में बाला के लुक से मिल रहा है। ऐसे में फैंस ने अक्षय कुमार को आड़े हाथों ले लिया और उन्हें खूब ट्रोल करना शुरू कर दिया।
A heroic story about pride and valour. Proud to play Samrat #Prithviraj Chauhan. Celebrate #Prithviraj with #YRF50 only at a big screen near you on 21st January’22.@ManushiChhillar @duttsanjay @SonuSood #DrChandraprakashDwivedi @yrf pic.twitter.com/GzNyMoTKux
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 15, 2021
उनके इस लुक पर ट्रोलर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने निराशा जाहिर करते हुए लिखा है, “ये किरदार के साथ न्याय नहीं कर सके हैं। कन्वेक्शन की कमी और डरावना लुक। टीवी के एक्टर ने इनसे ज्यादा पृथ्वीराज चौहान के किरदार के साथ न्याय किया है। फिल्म हिट हो या नहीं लेकिन इस आइकॉनिक पर्सनालिटी को बहुत कमतर दिखाया गया है।”
He didn't do Justice to his Role. Lack of convection and terrible look. tv actors done better Justice to Prithvi Raj Chauhan. Film hit or not don't know but presentation of Iconic Personality Very Low.
— Asrar (@iamasrark) November 15, 2021
वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा कि, “इस तरह के रोल रणवीर सिंह और शाहिद कपूर पर अच्छे लगते हैं। तुम हाउसफुल 4 के बाला की तरह दिख रहे हो।” एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा, “ये पृथ्वीराज चौहान का बहुत बुरा प्रेजेंटेशन है और नकली वीएफएक्स और मूछें जोश कम कर रहे हैं। तुम बाला जैसी कॉमेडी में ही अच्छा एक्ट करते हो। तुम राजपूत किंग का किरदार करने के लिए सही इंसान नहीं हो। सब कुछ नकली लग रहा है, यहां तक कि बायजूस तुमसे अच्छा वीएफएक्स करता है।”
This type of role is suitable for @RanveerOfficial , @shahidkapoor only (as of now)
U looking like bala from HF4 sir
— Being SHUBHAM (@ItsBeingSHUBHAM) November 15, 2021
अब बात करें एक्टर के वर्कफ्रंट की तो वो ‘पृथ्वीराज’ के अलावा फिल्म ‘बच्चन पांडे’, ‘राम सेतु’ और ‘बंटी और बबली 2’ में दिखने वाले हैं। जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। इससे पहले हाल ही में उनकी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ रिलीज़ हुई है, जिसे दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में खिलाड़ी कुमार के साथ रणवीर सिंह, अजय देवगन और कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं।
This is very bad presentation of our ancestors prithviraj Chauhan fake vfx and mustaches low josh song
You act better in comedies bala only ..
You are not a perfect man to act as a Rajput king.
Everything looks very fake even byju do better vfx than your movie— Abhay Singh అభయ్ సింగ్ (@AbhayPrithviraj) November 15, 2021