सिद्धार्थ और शहनाज़ के स्कूल के दिनों की फोटों हुई सरक्यूलेट, यूजर्स ने कहा – इससे खूबसूरत कुछ नही
टीवी के चर्चित नामों में शुमार सिद्धार्थ शुक्ला ने अभी कुछ दिनों पहले ही दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। बीते 2 सितंबर को दिल में उठे तेज दर्द की वजह से आज सिद्धार्थ शुक्ला हम सबके बीच नहीं है। सिद्धार्थ के जाने की यह ख़बर आज भी लोगों को परेशान किये हुए है। कुछ लोग तो इस बात को अब तक पचा नहीं पाए हैं कि सिद्धार्थ अब हम सबके बीच नहीं है। सिद्धार्थ और शहनाज़ के चाहने वालों ने उन्हें सीडनाज़ नाम दिया गया है। सोशल मीडिया पर इस नाम से कई अकॉउंट भी चल रहे हैं। इस अकाउंट में आये दिन सिद्धार्थ से जुड़े कई वीडियो और फोटो शेयर किए जाते हैं। इसी दौरान सिद्धार्थ और शहनाज़ की एक ऐसी तस्वीर आइ है जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही तस्वीरों में सिद्धार्थ शुक्ला व्हाइट कलर की स्ट्राइप वाली टी-शर्ट पहने हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं इस तस्वीर में सिद्धार्थ की उम्र भी काफी कम लग रही है। इसके साथ ही शहनाज़ की फोटो भी लगाई गई है जिसमें शहनाज़ सूट में हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही है। फोटों देख कर लग रहा है कि यह तस्वीर सिद्धार्थ और शहनाज़ के स्कूल के दिनों की है। दोनों की सालों पुरानी तस्वीर ने एक बार फिर उनकी आंखों को भिगो दिया है। फैंस इस पर काफी कॉमेंट भी कर रहे हैं।
View this post on Instagram
एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘सना तो बचपन से ही क्यूट है’। तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘पता नहीं किस की नजर लग गई’। बात करें शहनाज की तो सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद वे पूरी तरह टूट गई हैं। उन्होंने फिलहाल सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली है।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि सिद्धार्थ के जाने के बाद से ही उनकी खास दोस्त शहनाज़ काफी बुरी हालत में है। अभी हाल ही में टीवी एक्टर रुबीना दिलेक और उनके पति अभिनव शुक्ला भी सिद्धार्थ की माँ और शहनाज़ से मिलने गए थे। इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए अभिनव ने बताया था कि मैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं कि शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार को शक्ति मिले। मैं और रुबीना उनकी मां से मिले और वह धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनकी दर्द को शांत करें’।