प्रत्युषा बनर्जी के बॉयफ्रैंड ने किया बड़ा खुलासा, कहा – मैंने नहीं उसके पैरेंट्स के लालच ने ली एक्ट्रेस की जान
कई सेलिब्रिटी इस तरह गए कि उनका जाना ही दुनिया के लिए सवाल बन गया। इस लिस्ट में सुशांत सहित कई सेलिब्रिटी है जिनके जाने का रहस्य बस आज तक एक रहस्य ही बना हुआ है। उन्ही में से एक है टीवी की चर्चित अभिनेत्री प्रत्युक्षा बनर्जी, बालिका वधु में आनंदी का किरदार निभा कर मशहूर हुई प्रत्युक्षा दुनिया से जाते वक्त ऐसे सवाल छोड़ गई जिसके जवाब आज तक नहीं मिल पाए। हालांकि फिलहाल मामले में मुख्य आरोपी के रूप में उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज के ऊपर ही मामला चल रहा है। आरोप है कि यह कदम उठाने के लिए उनके बॉयफ्रेंड ने ही उन्हें उकसाया था। बीते हफ़्तों टीवी प्रड्यूसर विकास गुप्ता के दिये बयान की वजह से एक बार फिर यह मामला सुर्खियों में आ गया है।
View this post on Instagram
एक बार फिर राहुल राज ने इस पूरे मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए खुल कर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा है कि अब वे विकास गुप्ता और काम्या पंजाबी पर मानहानि का मुकदमा ठोकने वाले हैं। वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए राहुल राज ने कहा कि प्रत्युक्षा उनके माता पिता की वजह से आज इस दुनिया में नहीं हैं।
View this post on Instagram
मीडिया ने चल रही रिपोर्ट के अनुसार राहुल राज ने इस पूरे मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए यह मामला कुछ ज़्यादा लंबा खींच गया है। मैं उस समय का इंतज़ार कर रहा हूँ जब मुझे कोर्ट पूरी तरह बेगुनाह साबित कर देगा। मुझे पता है कि मैंने कुछ नहीं किया है। प्रत्युषा मेरी वजह से नहीं बल्कि उसके माता-पिता के लालच की वजह से इस दुनिया में नहीं है। वह उनकी न खत्म होने वाली डिमांड्स पूरी नहीं कर पा रही थी। मैंने उसे बचाने की कोशिश की है।
View this post on Instagram
इसके बाद राहुल आगे कहते हैं कि, मैं उस दिन को कभी भूल नहीं सकता। यह मेरी आत्मा, दिल और दिमाग पर पर छप गया है। और जिस तरह से प्रत्युषा के सो-कॉल्ड दोस्त विकास गुप्ता और काम्या पंजाबी उसके जाने का आरोप मुझ पर मढ़ रहे हैं… उन्हें भगवान को जवाब देना है। उनको भी पता है कि मैं गुनहगार नहीं हूं। वे ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं। उन्होंने बिना सुबूत के मेरी छवि खराब की है। प्रत्युषा ने आखिरी कॉल मुझे किया था तो इससे मैं गुनहगार साबित नहीं हो जाता हूं। उसने कभी मुझ पर कोई इल्जाम नहीं लगाया। उसका सारा दुख और गुस्सा उसके पेरेंट्स की वजह से था। यहां तक कि मुझे बेल भी उस लास्ट कॉल की वजह से ही मिली।
View this post on Instagram
इसके बाद राहुल ने यह भी कहा कि उनका नाम जैसे ही प्रत्युषा मामले में क्लीयर होगा वे विकास गुप्ता और काम्या पंजाबी के खिलाफ क्मानहानि का केस करेंगे। उनके अनुसार इन दोनों ने उनकी जिंदगी और करियर बर्बाद कर दिया है। गौरतलब है कि बीते दिनों विकास गुप्ता ने बयान देते हुए कहा था कि प्रत्युषा उनके साथ रिलेशनशिप में थीं।