सुशांत से पहले आशिकी के इस हीरो संग आशिकी फरमा रही थी रिया, साजिश के तहत दिवंगत एक्टर के करीब आई
सुशांत के जाने के बाद से ही एक के बाद एक ऐसे खुलासे हुए जिसने मामले को पूरी तरह से बदल कर रख दिया। वहीं सुशांत मामले की जांच में बॉलीवुड पर भी कई तरह की उंगलियां उठी। अब सुशांत की दोस्त स्मिता पारिख ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसने फिर एक बार हलचल मचा दी है। गौरतलब है कि स्मिता अभिनेता के जाने के बाद से ही रिया चक्रवर्ती को आड़े हाथों ले रही है। अब उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से एक ऐसा खुलासा कर दिया है जिससे उनकी पोस्ट पर लोग धड़ाधड़ रिप्लाई कर रहे हैं।
दरअसल सुशांत की दोस्त स्मिता ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सुशांत से मिलने के पहले रिया आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही थीं। जब उन्होंने रिया को छोड़ा तो वह कैसे संभली, उस आत्मा की मदद से जो उसके साथ रहती थी। एक औरत कितनी गिरी हुई हो सकती है। तुमने खुद ये कहानी कितनों को सुनाई है ताई। क्या एक खतरनाक इंसान खुलेआम घूम रहा है। रिया को सुशांत की लाइफ में भेजा गया था।’
Rhea dated aditya roy kapoor b4 meeting SSR, and how he was “setup” after he dumped her ? By the spirit which lives with her!! How disgusting and vindictive a woman could be ? U urself narrated this story to many tai. What a dangerous person roaming free? Rhea Planted In SSR Life
— Smita GLK parikh – 🦋🇮🇳 (@smitaparikh2) April 11, 2021
जब एक व्यक्ति ने स्मिता से उस आत्मा के बारे में और जानना चाहा तो स्मिता ने उसका जवाब देते हुए लिखा कि ‘वह अक्सर कहती थी कि उसके बचपन का दोस्त 17 साल की उम्र में चल बसा था और अब वह उसके साथ है। कितने दुख की बात है।’
She used to say her childhood friend died at 17 and he is with her 😱😱😱🤬🤬 so pathetic
— Smita GLK parikh – 🦋🇮🇳 (@smitaparikh2) April 11, 2021
गौरतलब है कि जब सुशांत मामले की जांच चल रही थी तब उसमें रिया की कॉल डिटेल भी खंगाली गयी थी। इसमें विद्या बालन के देवर और रिया के पुराने प्रेमी अदित्यराय कपूर का नाम भी सामने आया था। रिपोर्ट्स के अनुसार अदित्यराय कपूर और रिया के बीच लागभग 23 बार बातें हुईं थी। वहीं 2012 और 2014 के बीच उन्हें कई बार साथ में भी देखा गया था। मगर यह नहीं पता था कि दोनों के बीच अफेयर था।
She must have done this to humiliate him
— Smita GLK parikh – 🦋🇮🇳 (@smitaparikh2) April 12, 2021
I don't think she can be someone's girlfriend. If she will be someone's girlfriend then her relationship will not last for longer time
— Aditya Bisht (@Aditya___9202) April 12, 2021
Sara Ali Khan was so called SSR’s gf&Rhea&her were besties!So after SSR left his rumoured gfsara,Rhea came into scene!It’s so obvious everything was pre planned &was executed can’t be a mere coincidence!Besties having opt for same BF!Our SSR was trapped!Rhea planted in SSR’s life
— pri (@priyaprasad26) April 11, 2021
वहीं रिया की बात करें तो एक लंबे अंतराल के बाद उन्हें फिर से सामान्य ज़िन्दगी में प्रवेश करते देखा जा रहा है। अब वो पहले की तरह ही फिर से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं, बाहर घूम रही हैं। अभी हाल ही में उन्हें मनीष मल्होत्रा और एक्टर साकिब के साथ अली बाग जाते हुए देखा गया था।