राधिका आप्टे ने सालों बाद किया बड़ा खुलासा, कहा – फ़िल्म के लिए मुझे इस एक्टर के साथ करना पड़ा फोन से’क्स
राधिका आप्टे बॉलीवुड की मंझी हुई कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने मेनस्ट्रीम फिल्मों में भी काम किया है। साथ ही सोशल मैसेज वाली फिल्मों में भी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं। तमाम शानदार रोल करने के बाद भी राधिका को इंडस्ट्री में वो ओहदा नहीं मिला, जिसकी वो हकदार हैं। हालांकि ओटीटी को उनके गुण बहुत अच्छे से समझ आ चुके हैं। इसलिए वो नेटफ्लिक्स की कई वेब सीरीज और फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं। अपनी अदाकारी से उन्होंने लोगों को दीवाना बनाया है।
जब राधिका मुंबई आईं थीं तो उन्हें फिल्मों में काम मिलने की उम्मीद कम थीं। राधिका का कहना था कि उनकी सांवली सूरत और आम चेहरा उन्हें हीरोइन नहीं बनने देगा। हालांकि खुद राधिका ने अपना भ्रम तोड़ा और आज वो एक सफल हीरोइन हैं। हालांकि हीरोइन बनने के लिए राधिका ने कुछ ऐसा भी किया है, जिसे करने से पहले कोई भी लड़की 100 बार सोचेगी।
डेव डी के ऑडिशन में राधिका को करना पड़ा था कुछ ऐसा
राधिका आप्टे पर्दे पर बोल्ड किरदार निभाने से कतराती नहीं हैं। वहीं असल जिंदगी में भी वो काफी बोल्ड और बिंदास हैं। वो किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखती हैँ। जिन बातों को करने में दूसरे कलाकार हिचकिचाते हैं, वो बातें राधिका बेझिझक सबके सामने कह देती हैँ। हालांकि वो अपनी पर्सनल लाइफ को छिपा कर रखना ही पसंद करती हैं।
एक इंटरव्यू में राधिका ने फिल्मों और ऑडिशन से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली बातें बताईं थीं। राधिका ने बताया था कि उन्होंने फिल्म डेव डी के लिए ऑडिशन दिया था। उन्होंने कहा कि डेव डी का ऑडिशन उनके लिए बहुत हैरान कर देने वाली बात थी। एक्ट्रेस ने कहा- मुझसे ऑडिशन में बहुत ही अलग चीज करने के लिए कही गई। मुझसे कहा गया कि मुझे फोन पर एक लड़के से ऐसी बातें करनी हैं, जैसा लोग बेड पर अपने पार्टनर से करते हैं।
पर्दे पर बोल्डनेस के लिए मशहूर हैं अदाकारा
राधिका ने कहा- मैंने इससे पहले फोन पर इस तरह की बातें नहीं की थी। ऊपर से ऐसा मुझे सबके सामने करना था। इसके बाद भी मैंने ये किया। ये काफी शानदार था। हालांकि मुझे इसमें रोल नहीं मिल पाया। बता दें कि डेव डी में अभय देओल ने काम किया था। इसमें उनके साथ कल्कि नजर आईं थीं।
[wp-rss-aggregator exclude=”33965″ limit=”2″]
खबरों की मानें तो राधिका और तुषार कपूर का अफेयर था। दोनों को साथ में कई बार क्वालिटी टाइम बिताते देखा गया था। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा। शोर इन द सिटी में तुषार और राधिका ने साथ काम किया था। इस दौरान ही दोनों की नजदीकियों की खबर आई थी। लेकिन ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया। जहां राधिका ने विदेशी शख्स से शादी कर ली, तो वहीं तुषार कपूर सेरोगेसी के जरिए पिता बन चुके हैं।
राधिका की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। साथ ही सोशल मैसेज वाली फिल्मों में भी उन्होंने बोल्ड किरदार निभाए हैं। राधिका ने फिल्म पार्च्ड में काफी इंटीमेट सीन दिए थे जिसकी काफी चर्चा हुई थी। इस फिल्म को लेकर काफी हंगामा खड़ा हुआ था। राधिका फिल्म पैडमैन, वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स और रात अकेली हैं में नजर आ चुकी हैं।
[wp-rss-aggregator exclude=”33965″ limit=”5″]