अपने सेकंड हैंड पति के साथ राखी ने की बेशर्मी की हदें पार, कैमरे के सामने ही हो गए शुरू…
एक्ट्रेस राखी सावंत को उनके ड्रमैटिक नेचर की वजह से जाना जाता है। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई फिल्मों में काम किया है। वो अक्सर अपनी हरकतों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। फैंस भी उनकी हरकतों को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। वहीं कई बार उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ जाता है। गौरतलब है कि इस समय एक्ट्रेस राखी सावंत बिग बॉस 15 में नज़र आ रही हैं। वहीं राखी को आए दिन उनके फनी बिहेवियर के चलते फैंस से काफी ज्यादा अटेंशन मिलती है। बिग बॉस के घर से उनकी कई वीडियोज़ और तस्वीरें काफी ज्यादा वायरल होती रहती हैं। जिनमें से उनकी एक तस्वीर जमकर वायरल हुई, जिसमें एक्ट्रेस कैमरे के सामने ही अपने पति रितेश को किस करती नज़र आई। फैंस ने उनकी इन तस्वीरों को काफी ज्यादा पसंद किया।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस राखी सावंत ने अपने पति रितेश के साथ बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी। जिसके बाद उन्होंने सबके सामने खुलासा किया कि उनकी शादी किससे हुई है, जो काफी समय से लोगों से छिपा हुआ था। बता दें कि लोगों के बीच में ये जानने की क्युरियॉसिटी थी कि राखी सावंत का पति कौन है, वो कैसा दिखता है। वहीं राखी ने इस बात का खुलासा करते हुए बिग बॉस के घर में अपने पति के साथ एंट्री की थी। जिस दौरान राखी और उनके पति की कई वीडियोज़ और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई थी। इन्हीं में से एक पोस्ट में राखी और रितेश खुलेआम सबके सामने एक-दूसरे को लिप-टू-लिप किस करते नजर आते हैं। वहीं ये सब देखकर वहां मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स शॉग्ड रह जाते हैं।
#BiggBoss15 housemates cheering for #Rakhi n calling for #kiss Rakhi to #Ritesh n he did … #KaranKundraa #PratikSehajpaI #umarriaz cheering .. #livestreaming on utube now https://t.co/O0v9gPgs0X pic.twitter.com/wvmXrtTyqL
— ch mobi (@mobi1122) December 10, 2021
बता दें कि ये पोस्ट अभी की नहीं बल्कि पुरानी है। जिसमें देखा जा सकता है कि बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स गार्डन एरिया में मौजूद रहते हैं और बातचीत कर रहे होते हैं। जिस दौरान राखी और रितेश बड़े प्यार से अपनी शादी की बातें लोगों से शेयर कर रहे होते हैं। वहीं दोनों के बीच प्यार को देखकर सभी जोर-जोर से ‘किस किस’ चिल्लाने लगते हैं। जिसके बाद रितेश अपनी पत्नी राखी के करीब आते हैं और उन्हें अपनी ओर खींचते हुए उनके होटों पर किस कर लेते हैं। जिसे देखकर सब हैरान रह जाते हैं। दोनों का ये क्यूट मुमेंट लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। फैंस इस पोस्ट को जमकर शेयर कर रहे हैं।
वहीं अगर बात करें एक्ट्रेस राखी सावंत की तो राखी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं वो आए दिन कोई-न-कोई बेहतरीन पोस्ट शेयर करती ही रहती हैं। जिसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी ज्यादा पसंद करते हैं। वहीं फैंस उनकी पोस्ट्स पर जमकर कमेंट्स भी करते हैं। जिसमें यूज़र्स हार्ट और फायर वाले इमोजी का यूज़ बहुत ज्यादा करते हैं।