‘हार्ट अटेक नहीं है सिद्धार्थ की मौ त का कारण, कार का कांच भी टूटा था मामला कुछ और’
सिद्धार्थ शुक्ला को इस दुनिया से रुखसत हुए काफी वक्त गुज़र चुका है। मगर आज भी उनके जाने का गम लोगों के दिलों में कम नहीं हुआ है। अपने चहेते अभिनेता को 2 सितंबर के दिन खोने के बाद भी अब तक कई ऐसे लोग भी हैं जो इस ख़बर पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के यूं अचानक जाने से ना सिर्फ आम लोग और उनके परिवार वाले बल्कि इंडस्ट्री के उनके को-एक्टर भी हैरान है। ख़ासकर वे जो सिद्धार्थ को बड़े करीब से जानते थे।
आज सिद्धार्थ के करोड़ों चाहने वाले एक्टर और उनके परिवार के लिए प्रार्थना कर रहे है। हालांकि अभी तक सिद्धार्थ की जान कैसे गयी इस बात को ले कर ना तो परिवार की तरफ से आधिकारिक जानकारी दी गयी है और ना ही परिवार वालों की तरफ से।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि 2 सितंबर को ही कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद कहा था कि सिद्धार्थ की सांसे रुकने का कारण दिल में उठा दर्द है। मगर अभी तक इस पूरे मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्या आई है इसकी जानकारी किसी को नहीं दी गयी है।
पुलिस इस पूरे मामले में काफी संभल कर कदम रख रही है और वे जल्दबाजी में किसी भी निर्णय तक नहीं पहुंचना चाहती है। यही वजह है कि जब तक निर्णायक जांच पूरी नहीं हो जाती पुलिस इस मामले में कोई जानकारी साझा नहीं करेगी। मामले में हो रही देरी की वजह से कई लोग गड़बड़ी की भी आशंका लगा रहे हैं। KRK इस मामले में पहले ही सवाल उठा चुके थे अब राखी ने भी इस मामले पर एक वीडियो शेयर किया है।
View this post on Instagram
मांग में सिंदूर लगाए वीडियो बनाती राखी जो दावे कर रही है उसमें कितनी सच्चाई है इस बात की पुष्टि newzmenia.com के टीम नहीं करती। मगर राखी ने जो वीडियो में कहा वो इस प्रकार है – ‘हाय फ्रेंड्स मैं तो अभी भी घर पर हूं, कहीं बाहर नहीं निकल पा रही हूं। सिद्धार्थ के यूं अचानक अलविदा कहने ने हिला के रख दिया है बहुत ज्यादा, लेकिन अभी – अभी पता चला है दोस्तों कि सिद्धार्थ को दिल का दर्द नहीं हुआ था तो फिर कैसे वो हम सबको छोड़ कर चले गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साढ़े तीन घंटे अलग-अलग डॉक्टर्स ने पोस्टमार्टम किया और उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा कि दिल की बीमारी से जान नहीं गई तो किस चीज से जान गई है। पता करने के लिए बहुत सारी चीजों को जांच के लिए भेजा गया है, मैं बहुत चिंतित हूं।
View this post on Instagram
राखी सावंत अपने वीडियो में किसी साजिश की और इशारा करते हुए कहती है ‘उनकी BMW कार का कांच भी तोड़ा गया था, किससे झगड़ा हुआ था? कहते हैं 8 से 8.30 बजे के बीच वो किसी को मिलने गए थे और फिर घर पर आकर कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, फिर रात को तीन बजे कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है।
फिर कुछ दवाई खाई, वो दवाई क्या थी? बिल्डिंग में झगड़ा हुआ था? उनकी गाड़ी का कांच फोड़ा गया था? हे भगवान, सच्चाई क्या है? उनके फैंस के सामने, हमारे सामने आए। क्या कोई प्रेशर था, जिसकी वजह से झगड़ा हुआ हो, कौन सी दवाई खाई थी? ये बातें डॉक्टर ही बता सकते हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया उनके फैंस, मैं और देश की जनता जानना चाहती है। मुझे तो सुन-सुनकर बहुत तेज चक्कर आ रहे हैं। ये दिल की बीमारी नहीं थी तो फिर क्या थी।’
यह है वीडियो –
View this post on Instagram
राखी सावंत ने यह वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा ‘दोस्तों मैं शॉक्ड हूं, क्या ये लोग सच कह रहे है कि दिल की बीमारी से नहीं हुआ। मुझे जानना है कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, प्लीज मुझे बता दो, प्लीज मुझे मौ त का करण बता दो।’ अब राखी सावंत की बातों में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।