राखी के पति रितेश निकले शादीशुदा और एक बच्चे के बाप, कथित पत्नी ने वीडियो बना किए दरिंदगी के कई बड़े खुलासे
‘बिग बॉस 15’ में बीते दिनों राखी सावंत अपने पति रितेश के साथ पहुंची। जहां दोनों आए दिन अपने गेम प्ले से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं। लेकिन इस बीच रितेश को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, राखी के पति रितेश की कथित पत्नी सामने आ गई है। जिसने उन पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं।
रितेश की कथित पत्नी स्निग्धा प्रिया की मानें तो उसका और रितेश का एक बच्चा है। उनकी ये फैमिली बिहार में रहती है। बता दें कि ये महिला न केवल रितेश की पत्नी होने का दावा कर रही है। बल्कि उनकी फैमिली फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद रितेश ने भी कबूल लिया है वो शादीशुदा हैं। साथ ही रितेश का कहना है कि ये सब उन्होंने पैसे और करियर के लिए किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने इन सब का ठीकरा बिग बॉस के मेकर्स के सिर पर फोड़ दिया है। उनका कहना है कि मेकर्स ने ही उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था।
वहीं, रितेश की पहली पत्नी का एक वीडियो भी सामने आ रहा है। जिसमें वो कहती नज़र आ रही हैं कि रितेश न तो किसी कंपनी के मालिक हैं और न ही उनका फॉरन में कोई बिजनेस है। उन्होंने कहा कि वो सनकी है, मेरे साथ मारपीट भी करता है।
स्निग्धा ने बताया कि उसकी और रितेश की शादी को 7 साल हो गए हैं। शादी 1 दिसंबर 2014 को बेतिया, बिहार में हुई थी। रितेश आखिरी बार 11 जुलाई 2019 को बिहार आए थे। जिस दौरान उन्होंने 10 दिन साथ गुजारे। उसके पास कुछ स्क्रीनशॉट्स हैं। महिला बताती है कि वह रितेश को बेटे के लिए थोड़ा सा इमोशनल करती थी। उस वक्त रितेश व्हाट्सएप पर कॉल कर लिया करते थे, जिसका स्क्रीनशॉट है।
महिला ने बताया कि सितंबर-अक्टूबर (2021) में दोनों की आखिरी बार बात हुई। जिस दौरान उन्होंने चैट पर बात की, जो थोड़ी नेगेटिव चैट थी। जिसमें डायवोर्स की बात हुई थी। स्निग्धा ने कहा था रितेश तो अपनी लाइफ जी रहे हैं। वो दो साल से उन्हें देखने भी नहीं आ रही है कि वो क्या कर रहे हैं या किसके साथ हैं। तो रितेश ने कहा, उनकी लाइफ का सबसे बड़ा सपना है। वह पॉलिटिक्स में जाना चाहते हैं। जिस पर स्निग्धा ने कहा, आप जाओ, मैं कौन सा रोक रही हूं। तो रितेश कहते हैं, उनके ऊपर जो एक केस चल रहा है उसकी वजह से। महिला बताती है कि 2017 में रितेश ने एक छोटी सी बात पर उन्हें पीटा था। जिससे उनकी दाहिनी आंख के ऊपर बहुत से कट आ गए थे। ब्लीडिंग हो गई थी। फिर हॉस्पिटल ले जाकर स्टिचिंग करवाई थी। जिसके बाद महिला के भतीजे ने उनसे पूछा कि क्या करना है तो उन्होंने कहा कि उन्हें जाना है। क्योंकि वो जिस तरह से मार रहे थे, अगर वो उस वक्त रुक जाती तो आज जिंदा नहीं होती।
महिला ने कहा, वो वहां से निकल आई। जब रास्ते में आई तो रितेश ने कॉल कर कहा, तू मेरे सर्टिफिकेट और गहने सब चुराकर भाग गई और अब वो पुलिस के पास जा रहे हैं। रितेश की कथित पत्नी ने बताया, शादी के वक्त रितेश के घरवालों ने बोला कि उनका बेटा तो आईआईटी में है, 4 लाख कमाता है। बेंगलुरू में फ्लैट है। इस पर उसके घरवालों से 30 लाख रुपए दहेज मांग लिया। जिसके बाद वो सारे पैसे फिक्स डिपॉजिट कर दिए। इसका एक ही मकसद है पैसे कमाना। फाइनैंशियली ये बंदा कुछ भी नहीं है।
https://twitter.com/IamRealRitesh/status/1469188644984422400?t=XziltLtV3Ml8bJL5j7YSCQ&s=19
वहीं, स्निग्धा ने बताया कि बहन की दोस्त के जरिए इस बात का खुलासा हुआ कि वह राखी सावंत के साथ बिग बॉस के घर में है। उन्होंने कहा, रितेश का पर्दाफाश करने के बाद अगर उसे बुलाया गया तो वो ‘बिग बॉस 15’ में जरूर जाएंगी। जिससे वो राखी सावंत और रितेश को फेस कर सके।