सिद्धार्थ के जाने के तीन हफ्ते बाद तोड़ी रश्मि देसाई ने चुप्पी, एक्टर के बारे में कही यह बात
टीवी के मशहूर अभिनेता और बॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो चुके सिद्धार्थ शुक्ला ने 2 सितम्बर को इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। आज उनको गए तीन हफ्ते से ज़्यादा का समय गुज़र चुका है। हालांकि अभी तक उनके करोड़ों चाहने वाले इस गम से उभर नहीं पा रहे हैं। वे यह मानने को तैयार ही नही है कि उनका चहेता सुपरस्टार अब उनके बीच में नहीं है। उनके चाहने वालों और परिवार के साथ-साथ इंडस्ट्री के बाकी सेलिब्रिटी भी गमगीन है और इस दुख को अभी तक पचा नहीं पा रहे हैं। इस लिस्ट में सिद्धार्थ की को-एक्टर रश्मि देसाई का भी नाम शामिल है, हाल ही में अभिनेत्री ने सिद्धार्थ के बारे में बात की।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ के चाहने वाले इस बात को जानते ही होंगे कि दोनों को एकसाथ धारवाहिक ‘दिल से दिल तक’ में पार्थ और शोरवोरी का किरदार निभाते हुए देखा गया था। उस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के अफेयर की खबरें आम थी। वही इस तरह की भी खबरें आई थी कि दोनों एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते हैं, और सेट पर अक्सर इनकी अनबन होती रहती है। हालांकि यह दोनों जब बिगबॉस 13 का हिस्सा बने, तो इनकी दोस्ती ने भी सभी को खूब इम्प्रेस किया।
View this post on Instagram
रश्मि देसाई हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो में नज़र आने वाली थी। मगर हाल ही में रश्मि देसाई ने खुलासा किया कि उन्होंने सिद्धार्थ की खबर सुनकर अपने गाने सुभानअल्लाह के प्रमोशन को बीच में ही रोक दिया है। वे अभी इतने सदमे में है कि उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा है।
View this post on Instagram
मीडिया से बात करते हुए रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ के बारे में कई सारी बातें कही, उन्होंने एक्टर के जीवन के संघर्षों के बारे में भी बताया। रश्मि के अनुसार सिद्धार्थ कितनी भी मुश्किल परिस्थिति में अपने काम से समझौता नहीं करते थे। सिद्धार्थ के अचानक चले जाने से रश्मि सदमे में है, वे कहती हैं कि “सिद्धार्थ बहुत खास थे, इसमें कोई शक नहीं कि हममें अनबन थी, हमारे मुद्दे थे लेकिन दिन के अंत में एक अच्छी दोस्ती हो जाती थी और हमने एक-दूसरे की परवाह भी की है। जैसे ही मुझे ये खबर मिली मैंने अपने गाने के सारे प्रमोशन रोक दिए, मैं भाग्यशाली हूं कि हमारे निर्माता शाहजेब आजाद ने मेरी स्थिति को समझा और मुझे शोक मनाने की अनुमति दी।’